Bareilly News: दहेज हत्यारोपी पति को पुलिस ने भेजा जेल, सास, ससुर समेत पांच आरोपी फरार

Bareilly News: बरेली के परचई गांव में दहेज हत्या के आरोपी पति को जेल भेजा गया, पुलिस बाकी पांच आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Sunny Goswami
Published on: 24 Aug 2025 10:38 PM IST
Bareilly News:
X

Bareilly News: 

Bareilly News: बरेली जनपद के थाना शाही इलाके के गांव परचई में हुए दहेज हत्या कांड के आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। अभी नामजद सास, ससुर समेत पांच आरोपी फरार हैं। आगे की विवेचना जारी है और पुलिस बांछित आरोपियों की तलाश में जुटी है।

थाना शाही इलाके के गांव परचई में तीन दिनों पूर्व हुई घटना

शाही थाना क्षेत्र के गांव परचई में विवाहित महिला दिव्या पत्नी अमित का शव कमरे में फांसी के फंदे से संदिग्ध परिस्थि्ितयों में लटका मिला था। जिसे शाही पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा था और इस मामले में मृतका दिव्या के चाचा अमन पाण्डेय निवासी ग्राम धनुआ थाना दियोरनियां जनपद बरेली की ओर से दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए महिला के पति अमित व ससुर दिनेश व सास रेखा और जेठ रजत व जेठानी रजनी एवं देवर सुमित के खिलाफ शाही थाना में मुकददमा दर्ज कराया था। और शाही पुलिस ने घटना के बाद से हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

हत्यारोपी पति को जेल भेजा, बांछित आरोपियों को पुलिस कर रही तलाश

शाही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका महिला के परिजनों की ओर से दहेज हत्या मामले में पति समेत आधा दर्जन महिला, पुरूषों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकददमा दर्ज कराया था। घटना के मुख्य आरोपी मृतका महिला के पति अमित पुत्र दिनेश निवासी गांव परचई को हिरासत में लेकेर जेल भेज दिया गया है। और शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

क्षेत्राधिकारी (पुलिस) मीरगंज अजय कुमार बोले-

शाही थाना क्षेत्र के गांव परचई में तीन दिनों पूर्व हुई दहेज हत्या के मामले में विवेचना प्रचलित है और मृतका के पति अमित को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि वह इस मामले में कई बिंदुओं पर विवेचना चल रही हैं जिससे घटना के वास्तविक दोषी जेल जायें। और जल्द ही शेष आरोपियों को भी जेल भेजा जायेगा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!