Bareilly News: आधी रात को घर में चोरी करने घुसे युवक को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले, मुकदमा दर्ज

Bareilly News: चोरी कर रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जेब से चोरी का सामान बरामद कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

Sunny Goswami
Published on: 21 Aug 2025 9:56 PM IST
Youth arrested for burglary police Arrested Crime News
X

घर में चोरी करने घुसे युवक को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले, मुकदमा दर्ज (Photo- Newstrack)

Bareilly News: बरेली जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जहां घर में चोरी कर रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जेब से चोरी का सामान बरामद कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको जेल भेज दिया।

मीरगंज के गांव असदनगर के रहने वाले उमेश पुत्र जोगराज ने बताया कि बीती रात को वो अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे रात के करीब ढाई बजे पड़ोस का रहने वाला राजेश उर्फ राजू पुत्र रामदास उसके घर घुसा और संदूक खोलकर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी करने लगा अचानक उसकी आंख खुली तो उसने चोरी करते हुए राजेश को देख लिया और शोर मचाया शोर की आवाज सुनकर घर के सभी लोग जाग गए और राजेश को पकड़ लिया।

युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उन्होंने जब राजेश की तलाशी ली तो उसकी जेब से चोरी किए हुए सोने का ॐ और चांदी की चैन मिली जो की उसकी है। उसके बाद परिवार के लोग आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि असदनगर गांव में चोरी करते पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!