TRENDING TAGS :
Bareilly News: हाईवे मारपीट केस: तीन नामजद समेत नौ पर मुकदमा दर्ज
Bareilly News: पुलिस ने 3 नामजद सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Bareilly News (photo: social media )
Bareilly News: बरेली जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के हाईवे पर मंगलवार को गाड़ी धुलाई की दुकान पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। घायल व्यक्ति के तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना में घायल हुए मुजफ्फर खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को उसने टेंपो का मालिक परमेंद्र से कहा कि वो अपना टेंपो दुकान से थोड़ा आगे कर ले आरोप है कि इसी बात को सुनकर परमेंद्र उसको गाली देने लगा और मौके से चला गया दोपहर के तीन बजे परमेंद्र धारदार हथियार लेकर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और उसपर हमला कर दिया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी,उसने बताया कि मारपीट के दौरान उसका मोबाइल भी टूट गया जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने परमेंद्र,दुरूपाल,जितेंद्र,एक महिला सहित छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तीन नामजद सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि सिंधौली चौराहे पर हुई मारपीट के मामले मे पीड़ित की शिकायत पर तीन नामजद सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


