TRENDING TAGS :
Bareilly News: मामूली कहासुनी में युवक की गोली मारकर हत्या, आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Bareilly News: मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
मामूली कहासुनी में युवक की गोली मारकर हत्या (photo: social media )
Bareilly News: बरेली में मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
थाना बिशारतगंज का रहने वाला गौरव गोस्वामी पुत्र छोटेलाल गोस्वामी अपने दो भाइयों और दोस्तों आकाश व लकी लभेड़ा के साथ होटल पर खाना खाने गया था। रात करीब 12:30 बजे वे लोग सेटेलाइट से खाना खाकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे ईसाइयों की पुलिया पर पहुंचे, वहां ऑटो में बैठे कुछ लड़कों से उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज होने लगी। इस बीच बिहारी सोनकर नामक युवक ने तमंचे से गौरव पर फायर कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
गोली लगने से गौरव जमीन पर गिर पड़ा। जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता छोटेलाल को जब बेटे की मौत की जानकारी मिली, तो वे रात में ही थाना बारादरी पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में नैतिक सोनकर, बिहारी सोनकर, अनस, राजा, अभय, शेखर, समीर व चंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनका इससे पहले भी कई घटनाओं में शामिल होना बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडे ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मृतक के पिता की तहरीर पर आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!