TRENDING TAGS :
Bareilly News: भाखड़ा नदी में मगरमच्छ दिखने से दहशत, ग्रामीणों ने वन विभाग से की कार्रवाई की मांग
Bareilly News: बरेली के मीरगंज क्षेत्र में भाखड़ा नदी में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। ग्रामीण न तो पशुओं को पानी पिला पा रहे हैं और न ही बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं। वन विभाग की सुस्ती पर भी उठ रहे सवाल।
Bareilly News
Bareilly News: बरेली जनपद की मीरगंज तहसील क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के पास बहने वाली भाखड़ा नदी में मगरमच्छ दिखने लगे। नदी का जलस्तर घटने के बाद ग्रामीणों ने लगातार कई दिनों तक मगरमच्छ देखे हैं, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।हालांकि, वन विभाग अब तक इस मामले में पूरी तरह निष्क्रिय बना हुआ है।मीरगंज विकासखंड से होकर रामगंगा सहित कई नदियाँ प्रवाहित होती हैं, उन्हीं में से एक है भाखड़ा नदी। हाल ही में पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया था। अब जलस्तर घटने पर गांव रेतीपुरा, वलेही, पहाड़पुर, मड़वा, वंशीपुर आदि क्षेत्रों में मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं।
ग्रामीणों में सुरेंद्र, ज्ञानेंद्र, महेंद्र, भूपराम, ओमपाल, वीरपाल, हरपाल आदि ने बताया कि मगरमच्छों के डर से अब वे अपने पशुओं को नदी में पानी पिलाने या नहलाने तक नहीं ले जा पा रहे हैं।गांव के महेंद्र मल्लाह, जो रेतीपुरा और परचवा के बीच नाव चलाते हैं, ने बताया कि एक दिन जब वह यात्रियों को नदी पार करा रहे थे, तभी एक मगरमच्छ उनकी नाव के पीछे-पीछे आया। यह देख सभी सवारियां भयभीत हो गईं और वे खुद भी डर गए।गांव के लोगों का कहना है कि स्कूली बच्चे भी इसी घाट से होकर मीरगंज जाते हैं, मगर अब मगरमच्छ के डर से बच्चे डरे-सहमे हैं।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीण मोतीराम वर्मा, द्वारिका प्रसाद, महेश, सुरेंद्र, कृष्णपाल, ज्ञानेंद्र, महेंद्र, भूपराम, ओमपाल और हरपाल आदि ने वन विभाग एवं प्रशासन से मांग की है कि मगरमच्छ को पकड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए।
क्या बोले वन क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार मथपाल?
इस विषय में मीरगंज के वन क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार मथपाल ने दूरभाष पर जानकारी दी कि मगरमच्छ की सूचना मिलने पर तीन-चार दिन पहले वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई थी, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले मगरमच्छ पानी में चला गया। उन्होंने मगरमच्छ की मौजूदगी की पुष्टि भी की हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!