एनडीपीएस के वांछित तस्कर को दिल्ली क्राइम ब्रांच व मीरगंज पुलिस ने 465 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा

Bareilly News: बरेली में मादक तस्कर गिरफ्तार, 465 ग्राम स्मैक, नकदी और जेवरात बरामद

Sunny Goswami
Published on: 18 Sept 2025 10:38 PM IST
एनडीपीएस के वांछित तस्कर को दिल्ली क्राइम ब्रांच व मीरगंज पुलिस ने 465 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा
X

Bareilly drug Smuggler

Bareilly News: दिल्ली नारकोटिक्स और मीरगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मीरगंज क्षेत्र के गांव गुगई में दबिश देकर एनडीपीएस के वांछित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर से 465 ग्राम स्मैक, लाखों की नगदी और पीली व सफेद धातु के जेवरात बरामद किए गए। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को दिल्ली ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मामला बरेली जनपद के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव गुगई का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ समय पूर्व दिल्ली पुलिस ने इसी गांव के अमान पुत्र जैनुल अली को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था। उस मामले में दिल्ली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान इसी गांव के उवैश उर्फ गुल्लू और अरशद को भी आरोपी पाया गया, जो फरार चल रहे थे।

गुरुवार सुबह दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच की टीम मीरगंज पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से गांव गुगई में दबिश दी। दबिश के दौरान आरोपी उवैश उर्फ गुल्लू भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।पुलिस द्वारा की गई तलाशी में उवैश के घर से 465 ग्राम स्मैक, लाखों रुपये की नगदी और पीली व सफेद धातु के कीमती जेवरात बरामद हुए।

इसके बाद क्राइम ब्रांच टीम आरोपी को लेकर दिल्ली रवाना हो गई, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।मीरगंज कोतवाली के एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की है। आरोपी उवैश के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है और उसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!