TRENDING TAGS :
Mainpuri News: मैनपुरी पुलिस के हत्थे चढ़ा 8 किलो से ज्यादा अफीम डोडा पोस्ट के साथ तस्कर
Mainpuri News: पुलिस ने आरोपी के पास से 8 किलो 600 ग्राम अफीम डोडा पोस्ट और एक वैगनआर कार बरामद की है।
पुलिस ने 8 किलो से ज्यादा अफीम डोडा पोस्ट के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Mainpuri News: मैनपुरी ज़िले की घिरौर थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 8 किलो 600 ग्राम अफीम डोडा पोस्ट और एक वैगनआर कार बरामद की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान खैरंगजीत नगर निवासी विकास राठौर (24 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस की इस कार्रवाई को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।
अफीम की तस्करी
बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से अफीम की तस्करी में सक्रिय था और पुलिस को लगातार उसकी तलाश थी। नशे का यह सामान लाखों रुपए की कीमत का है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिरीक्षक विनोद कुमार और प्रभारी निरीक्षक गगन कुमार की देखरेख में सीआईडब्ल्यू की टीम अललापुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में अफीम लेकर वैगनआर कार से गुजरने वाला है। इस पर पुलिस ने घिरौर क्षेत्र में मैनपुरी नहर पुल से करीब 150 मीटर आगे नाकेबंदी कर दी। पुलिस ने संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अफीम डोडा पोस्ट बरामद हुआ।
नेटवर्क कहां कहां तक है फैला
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने माना कि वह इस नशे की खेप को बेचने के लिए ले जा रहा था। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि अफीम डोडा पोस्ट की सप्लाई विभिन्न जिलों में की जाती थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी विकास राठौर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15/60 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अफीम तस्करों में हड़कंप मच गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!