Hapur News: तमंचा फैक्ट्री का खुलासा, अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार,भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद

Hapur News: आरोपी के कब्जे से न सिर्फ तमंचा और कारतूस बरामद हुआ, बल्कि पूछताछ के बाद पुलिस ने एक खंडहर मकान में संचालित हो रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया।

Avnish Pal
Published on: 6 Aug 2025 6:15 PM IST
Hapur News: तमंचा फैक्ट्री का खुलासा, अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार,भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद
X

हापुड़ में तमंचा फैक्ट्री का खुलासा   (photo: social media)

Hapur News: जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी और निर्माण से जुड़े गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पांच अगस्त 2025 को नगौला बंबा चौराहे पर चेकिंग के दौरान की गई। आरोपी के कब्जे से न सिर्फ तमंचा और कारतूस बरामद हुआ, बल्कि पूछताछ के बाद पुलिस ने एक खंडहर मकान में संचालित हो रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया।

रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से दबोचा गया तस्कर

मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने नगौला बंबा चौराहे के पास रेलवे ओवरब्रिज के नीचे घेराबंदी कर महेश पुत्र रामशरण, निवासी मुकीमपुर, थाना भोजपुर, जनपद गाजियाबाद (वर्तमान पता: अशोक नगर, थाना पिलखुवा, हापुड़) को गिरफ्तार किया। तलाशी में आरोपी के पास से एक 315 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

जंगल में चल रही थी अवैध हथियार फैक्ट्री

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह खुद अवैध तमंचों का निर्माण करता है और उन्हें बेचता है। उसने पुलिस को बताया कि उसने मुकीमपुर के जंगल में एक सुनसान खंडहर में अस्थायी फैक्ट्री बनाई हुई है। आरोपी की निशानदेही पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद किए।

छापे में बरामद हुआ यह सामान

3 तैयार 315 बोर तमंचे

3 अधबने तमंचे

1 ठोस लोहे का गुटखा, 1 वेल्डिंग मशीन, 1 ग्राइंडर

4 बैरल पाइप, 7 बनी-अधबनी नाल, 11 ट्रिगर, 206 हैमर

हथौड़ा, रेती, प्लास, पेचकश, वेल्डिंग रॉड, ग्राइंडर ब्लेड, इंच टेप आदि उपकरण

1 मिस कारतूस 315 बोर

पुलिस कर रही है गिरोह की तहकीकात

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी गहन जांच की जा रही है।

1 / 10
Your Score0/ 10
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!