Hapur News: हापुड़ में फर्जी दस्तावेजों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 20-20 हजार के इनामी दो आरोपी गिरफ्तार

Hapur News: हापुड़ में नगर कोतवाली पुलिस ने जालसाजी के एक संगठित गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20-20 हजार रुपये के इनामी दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है।

Avnish Pal
Published on: 4 Aug 2025 3:49 PM IST
Hapur News: हापुड़ में फर्जी दस्तावेजों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 20-20 हजार के इनामी दो आरोपी गिरफ्तार
X

Hapur fraud News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में नगर कोतवाली पुलिस ने जालसाजी के एक संगठित गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20-20 हजार रुपये के इनामी दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। यह गिरोह फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए भोले-भाले लोगों से प्लॉट के नाम पर ठगी करता था।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रीनू (पत्नी अमन, पुत्री इंद्रपाल) और निशांत (पुत्र इंद्रपाल), निवासी फौजी कॉलोनी, थाना बाबूगढ़, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। दोनों आरोपी थाना हापुड़ नगर में दर्ज कई धोखाधड़ी मामलों में फरार चल रहे थे और पुलिस ने इन पर इनाम घोषित कर रखा था।

ऐसे देते थे ठगी को अंजाम

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह चमरी मोहल्ले में किसी अन्य व्यक्ति की खाली पड़ी जमीन या प्लॉट को अपना बताकर फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। फिर आरोपी खुद को बीमार या मजबूर बताकर जमीन को बेहद कम दाम में बेचने का झांसा देते थे। पीड़ितों से फर्जी बैनामा करवा कर लाखों रुपये की ठगी की जाती थी।अब तक गिरोह द्वारा 16 से अधिक फर्जी बैनामे किए जाने की बात सामने आई है, और कई अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। आरोपी विभिन्न नामों और पतों पर फर्जी पहचान पत्र, आधार कार्ड बनवाकर पहचान छिपाने में माहिर थे।

अब तक 8 आरोपी गिरफ़्तार

इस मामले में पुलिस पहले ही देवेंद्र त्यागी उर्फ गुल्लू, रोहताश, संजीत, जगरोशनी, लक्ष्मी और चंद्रप्रकाश को गिरफ्तार कर चुकी है। कुल मिलाकर इस गिरोह के खिलाफ थाना हापुड़ नगर में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में छह मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी का बयान और जनता से अपील

पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय ने इस सफलता को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रॉपर्टी डील से पहले संबंधित दस्तावेजों की अच्छी तरह से जांच करें और कोई भी संदेहास्पद गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस फर्जी दस्तावेजों से जुड़ी अन्य ठगी की घटनाओं की भी गहनता से जांच कर रही है। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!