TRENDING TAGS :
Mathura News: मोती मंजिल के पास 775 ग्राम अवैध गांजा के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार
Mathura News: कोतवाली थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर युवक को भारी मात्रा में अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
Mathura News
Mathura News: जनपद मथुरा की कोतवाली थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर युवक को भारी मात्रा में अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी देर रात एक चेकिंग अभियान के दौरान, मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 31 जुलाई को रात्रि लगभग 10:25 बजे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कृष्णानगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मोती मंजिल के पास स्थित एक खाली मैदान के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया और तलाशी ली गई।
पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक की पहचान श्यामसुंदर उर्फ नहने पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ज्योति नगर, सौंख रोड, थाना कोतवाली, जनपद मथुरा के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है।तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से कुल 775 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त रहा है और लंबे समय से इस अवैध गतिविधि को अंजाम दे रहा है।
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है, जहां से आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।पुलिस प्रशासन ने बताया कि जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु लगातार निगरानी एवं चेकिंग अभियान जारी हैं। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!