TRENDING TAGS :
Bareilly News: महिला सिपाही पर पति ने किया जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी देकर फरार
Bareilly News: शादी के बाद से ही पति शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता रहता था, बच्चों के साथ भी मारपीट करने लगा।
महिला सिपाही पर पति ने किया जानलेवा हमला (photo: social media )
Bareilly News: बरेली रिजर्व पुलिस लाइन में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब डायल 112 में तैनात महिला कांस्टेबल पर उसके शराबी पति ने जानलेवा हमला कर दिया। हथोड़ा लेकर पहुंचे पति ने गाली गलौज करते हुए वार किया, महिला कांस्टेबल ने किसी तरह खुद को बचाया। वहां पहुंचे लोगों ने हंगामा होते सुना तो मौके पर पहुंचे। इस दौरान आरोपी पति जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। महिला कांस्टेबल की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।
मुरादाबाद के रामनगर खगुवाला निवासी शीतल पुत्री राधेश्याम वर्तमान में 112 में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। वह अपने दो बच्चों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहती है। शीतल की शादी वर्ष 2012 में सुनील कुमार पुत्र डालचंद निवासी नगला ताहर थाना डीलारी मुरादाबाद के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता रहता था, बच्चों के साथ भी मारपीट करने लगा। कई बार 112 व कोतवाली में शिकायत की गई लेकिन पति नहीं सुधरा, आखिरकार शीतल ने बच्चों के साथ अलग रहना शुरू कर दिया ।
जानलेवा हमले में शीतल बाल बाल बच गई
सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे शीतल की बेटी दूध लेने गई थी, तो आरोपी सुनील कुमार ने उसका पीछा किया। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड तक पीछा किया। बेटी ने मां को जानकारी दी तो शीतल खुद ग्राउंड की ओर आ गई ,तभी पीपल के पेड़ पास खड़े सुनील ने लोहे के हथोड़ा निकाल कर महिला कांस्टेबल पर हमला कर दिया। जानलेवा हमले में शीतल बाल बाल बच गई ,लेकिन उसके बाएं हाथ में गंभीर चोट आई। यह देख मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई, लोगों ने सुशील से हथोड़ा छीन लिया। सुशील ने किसी तरह अपने आप को लोगों से छुड़ाया और जाते जाते धमकी देकर गया कि इस बार तो बच गई, अगली बार तुझे और तेरे बच्चों को जान से मार दूंगा । शीतल घायल अवस्था में हथोड़ा लेकर थाने पहुंची पुलिस ने शीतल की तहरीर पर पति सुनील कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!