Bareilly News: बड़े मंगलवार के उपलक्ष्य में शुगर मिल द्वारा किया गया शरबत वितरण, ज़ानें यूनिट हेड ने किसानों से क्या की अपील

Bareilly News: यूनिट हेड सरबजीत सैनी ने बताया कि धामपुर बायो आर्गेनिक्स मीरगंज शुगर मिल के द्वारा सिधौली चौराहे पर ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को शरबत वितरण का आयोजन किया गया है।

Sunny Goswami
Published on: 20 May 2025 7:33 PM IST (Updated on: 20 May 2025 7:42 PM IST)
Bareilly News
X

मीरगंज धामपुर बायो आर्गेनिक्स शुगर मिल के किया गया शरबत वितरण  (photo: social media )

Bareilly News: बरेली धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट मीरगंज द्वारा बढ़ती गर्मी व जेठ महा के दूसरे बड़े मंगलवार के उपलक्ष्य में सिधौली चौराहे पर शरबत वितरण का आयोजन किया। जिसमे सभी कारखाना कर्मचारियों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया। कर्मचारियों द्वारा हाइवे पर चल रहे वाहनों को रोककर गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए वाहन चला रहे लोगों को शरबत पिलाई, यूनिट हेड सरबजीत सैनी ने रोडवेज बस में बैठी सवारियों को शरबत पिलाया, इस दौरान मीरगंज कोतवाली के थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर शरबत वितरण किया ।

धामपुर बायो आर्गेनिक्स मीरगंज शुगर मिल के द्वारा किया गया शरबत वितरण

यूनिट हेड सरबजीत सैनी ने बताया कि धामपुर बायो आर्गेनिक्स मीरगंज शुगर मिल के द्वारा सिधौली चौराहे पर ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को शरबत वितरण का आयोजन किया गया है, जिसमें इकाई के सभी अधिकारीयो और कर्मचारियों ने सहभागिता रही। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष गन्ने की फसल मे कनिया रोग काफी फैला था जिससे गन्ने की फसल काफी खराब हो गई थी । गन्ने की फसल में कनिया रोग की रोकथाम के लिए उनके द्वारा मिट्टी की उपचार से लेकर बीज उपचार का प्रयोग किया है । उनके द्वारा किसानों को सब्सिडी पर नेटजन दवाई उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे गन्ने में लगने रोग से छुटकारा मिल सके। उन्होंने बताया कि लगातार उनके द्वारा क्षेत्र मे जाकर किसानों के साथ बैठके की जा रही है और उनको जागरूक किया जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि इस बार गन्ने की पैदावार में बढ़ोतरी देखी जायेगी ।

इस कार्यक्रम को इकाई प्रमुख सरबजीत सैनी द्वारा संचालित किया गया जिसमे सभी कर्मचारियों की सहभागिता रही।इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए फैक्ट्री के कारखाना प्रबंधक अरविंद गंगवार , महेंद्र अग्रवाल , जय गोपाल चावला , ओम प्रकाश वर्मा, अभिषेक शर्मा, संजय कुमार सिंह , अनिल गुप्ता, जय कुमार,अनिल चिल्लर, योगेंद्र सिंह,नवीन श्रीवास्तव अनिल गुप्ता , लोकेश दीक्षित , उत्तम सिंह , ओमेंद्र सिंह , अरविंद राठी,आशुतोष कुमार ,अरविंद सिंह , उमाशंकर ओझा, अजीत सिंह,अमरेश राय आदि अधिकारी गणों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण योगदान दिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story