TRENDING TAGS :
Bareilly News: मनतशा ने धर्म परिवर्तन कर की शादी ,चाचा चाची पर लगाए आरोप , की सुरक्षा की मांग ।
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है जहां एक युवती ने धर्म परिवर्तन कर हिन्दू युवक के साथ शादी कर अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है जहां एक युवती ने धर्म परिवर्तन कर हिन्दू युवक के साथ शादी कर अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ,वायरल किए गए वीडियो में युवती अपनी मर्जी से हिंदू युवक से शादी की बात कह रही है और अपने चाचा चाची पर वो गंभीर आरोप लगा रही है ।युवती ने एसएसपी अनुराग आर्य से अपने पति की सुरक्षा की मांग की है ।
थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर की रहने वाली मनतशा पास ही के रहने वाले हरिशंकर को बचपन से जानती थी पहले दोनों के बीच में दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई ।दोनों चोरी छुपे एक दूसरे से मिलने लगे दोनों ने एक अप्रैल को घर से भागने का प्लान बनाया उस दिन युवती के घरवाले कई बाहर गए हुए थे घर पर उसकी दो बहने थी तभी युवक स्कूटी से युवती के घर पहुंचा और दोनों घर से भाग गए ।युवती की बहनों ने सारी बात अपने परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गए ।
मनतशा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और उसमें उसने अपने पति और ससुरालियों को निर्दोष बताया उसने पति की सुरक्षा की मांग एसएसपी से की है।युवती ने अपने चाचा चाची पर बूढ़े आदमी से शादी करने का आरोप लगाया जिसके चलते उसने घर से भागकर हरीशंकर से शादी कर ली।युवती के पिता ने तीन अप्रैल को थाने मे हरिशंकर ,उसकी मां लक्ष्मी,भाई शनि और शिवम के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था उनका कहना था कि उनकी बेटी को भगवा लव ट्रैप में फसाया गया है पुलिस उसकी सुरक्षा करे और जल्द उसको बरामद करे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge