Bareilly News: सांसद और विधायक ने किया रोडवेज बस स्टैंड का उद्घाटन

Bareilly News: कस्बा फतेहगंज पश्चिमी और आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोग पिछले कई वर्षो से कस्बे में रोडवेज बस स्टेशन के मांग कर रहे थे।

Sunny Goswami
Published on: 10 May 2025 8:37 PM IST
roadways bus stand
X

सांसद और विधायक ने किया रोडवेज बस स्टैंड का उद्घाटन   (photo; social media )            

Bareilly News: नव निर्मित रोडवेज बस स्टेशन का बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह और मीरगंज विधायक डीसी वर्मा ने रोडवेज बस स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद हरी झंडी दिखाकर आगरा, दिल्ली, हल्द्वानी के लिए बसो का संचालन शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी और आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोग पिछले कई वर्षो से कस्बे में रोडवेज बस स्टेशन के मांग कर रहे थे। इस सिलसिले में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा से भी मिलकर लोगों ने बस अड्डे की मांग की थी।

सेवा प्रबंधक धनजीराम ने बताया जनता की मांग के चलते मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा की पैरवी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष संजय चौहान की कोशिशें के चलते कस्बे के शाही रोड पर भिटौरा रेलवे स्टेशन पर मौजूद सिंचाई विभाग की जमीन से सबसे कठिन कार्य करते हुए एक एकड़ जमीन परिवहन विभाग को ट्रांसफर कराई गई थी। इसके बाद सरकार से करीब 2 करोड़ 59 लाख की धनराशि स्वीकृत कराने के बाद 22 मई 2022 को सीएनडीएस विभाग के ठेकेदार कुमार ट्रेडिंग कंपनी के द्वारा रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण शुरू कराया गया। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में बस स्टेशन के जल्द निर्माण की मांग की थी। और कस्बे के व्यापार मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता अशीष अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री परिवहन मंत्री से मिलकर रोडवेज बस स्टैंड बनवाने की मांग रखी थी।

रोडवेज बस हाइवे बाईपास पर लोगों को छोड़ देती थी

इस मौके पर मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सांसद, विधायक ने कहा क्षेत्र की जनता की समस्या को देखते हुए प्रयास करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोडवेज बस स्टेशन की घोषणा की थी। बताया कस्बा और ग्रामीण अंचल शीशगढ़, बहेड़ी, शेरगढ़ आदि के व्यापारी और गैर व्यापारी लोगों को दिल्ली,आगरा, हल्द्वानी, लखनऊ आदि को जाने के लिए भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। रोडवेज बस अक्सर हाइवे बाईपास पर लोगों को छोड़ देती थी। जिससे कई बार लोग हादसे का शिकार हो जाते थे। इन समस्याओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्थानीय कस्बा को रोडवेज बस स्टेशन की सौगात दी है। सांसद, और विधायक ने नारियल तोड़कर, हरी झंडी दिखाकर बसों को दिल्ली, आगरा के लिए रवाना कर दिया।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, मंजू कोरी, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, मेला अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, व्यापारी सचिन चौहान, चक्रवीर सिंह चौहान, नेत्रपाल सिंह, प्रधान वेदपाल सिंह, अमित साहू, भाजपा नेता जगतपाल सिंह, सभासद अबोध सिंह, सभासद प्रदीप गुप्ता, प्रेम कोरी, कृपाल सिंह, भाजपा नेता राम गुप्ता, जतिन चौहान, स्कूल प्रबंधक बाले दीन पाल, राम सिंह फौजी, सतपाल यदुवंशी, अकरम खान, श्रीमती संध्या शर्मा, गुड्डी सिंह, पूर्व प्रधान अरविंद कुमार भारद्वाज, मनोज दिवाकर, सेवा प्रबंधक धनजी राम, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव,अरुण कुमार,जेई आरपी सिंह, स्थानीय बस स्टेशन इंचार्ज मोहन स्वरूप, एसएसआई रागनी सक्सेना, अभिषेक पांडेय, राममोहन, मिर्जा फुरकान वेग आदि मौजूद रहे।

1 / 3
Your Score0/ 3
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!