×

Bareilly News: कुत्ते को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मारते रहे लोग ,घटना सीसीटीवी में कैद, मुकदमा दर्ज

Bareilly News: एक कुत्ते को घेरकर लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया लेकिन यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वही किसी ने इसका वीडियो वायरल कर दिया

Sunny Goswami
Published on: 3 July 2025 8:19 PM IST
Bareilly News: कुत्ते को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मारते रहे लोग ,घटना सीसीटीवी में कैद, मुकदमा दर्ज
X

Bareilly News

Bareilly News: बरेली शहर में कुछ लोगों ने एक कुत्ते को घेरकर लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया लेकिन यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वही किसी ने इसका वीडियो वायरल कर दिया वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना इज्जतनगर क्षेत्र के वसंत विहार में एक कुत्ता कुछ दिन से लोगों पर काटने को दौड़ रहा था वहां रहने वाले कुछ युवकों ने बुधवार को एकत्र होकर हाथों में लाठी डंडे लेकर उसे मारने की योजना बनाई जैसे ही वह कुत्ता उन्हें दिखाई दिया करीब आधा दर्जन युवकों ने गली में कुत्ते को घेर लिया कुत्ते ने काफी बचने का प्रयास किया लेकिन युवकों ने उसे घेरकर लाठी डंडों से हमला कर दिया कुत्ते को वो लोग जब तक लाठी डंडों से पीटते रहे जबतक उसने दम नहीं तोड़ दिया ।उसको मारने के बाद युवक वहां से चले गए। 14 साल के नाबालिग बच्चों से लेकर 25 साल तक के युवक उस कुत्ते को दौड़ाते रहे उसे तब तक मरते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया।मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने सब कुछ देखते रहे किसी ने लोगो को रोकने का प्रयास नहीं किया ।

घटना हुई सीसीटीवी में कैद

किस तरह एक बेजुबान कुत्ता अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करता रहा वह लोगों से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहा था लेकिन लोगों के सिर पर जुनून सवार था जब तक उन लोगों ने उसे मार नहीं दिया तब तक उसे पर लाठी बरसाते रहे। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना का वीडियो सोशल मीडिया का वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और युवकों की तलाश शुरू कर दी।

सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव ने बताया घटना का वीडियो प्रसारित होने के बाद थाना इज्जतनगर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पशु क्रूरता नियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान करने में लगी हुई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story