Bareilly News: मीरगंज के गहवरा में जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया विकास कार्यों का किया लोकार्पण, सांसद और विधायक ने की सराहना

Bareilly News: सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि सरकार देश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें गांवों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Sunny Goswami
Published on: 18 May 2025 9:39 PM IST
Bareilly News: मीरगंज के गहवरा में जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया विकास कार्यों का किया लोकार्पण, सांसद और विधायक ने की सराहना
X

Bareilly News

Bareilly News: बरेली मीरगंज तहसील की ग्राम पंचायत गहवरा में रविवार को एक भव्य समारोह के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधानपति नरेंद्र शर्मा के तत्वावधान में किया गया, जिसमें बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, बरेली महापौर डॉ. उमेश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, पूरन लाल लोधी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।

इस अवसर पर गौशाला, सीएचसी सेंटर, सामुदायिक स्थल, सार्वजनिक शौचालय, आरसी सेंटर, रामगंगा मार्ग पर पुलिया, अन्नपूर्णा दुकान, लीच पिट और सीसी रोड जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।

सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि सरकार देश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें गांवों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार बरेली में विकास कार्यों से परिवर्तन आया है, उसी तरह गांवों में भी निरंतर विकास की आवश्यकता है कार्यक्रम का सफल संचालन कवि देवेंद्र शर्मा ने किया।

इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिनमें संतोष गंगवार, सत्यवीर गंगवार, भगवानदास, छेदालाल, चंद्रभान, मोर सिंह मौर्य, तोताराम, हृदेश शर्मा, कृष्णपाल, चौधरी नरेंद्र सिंह, जयपाल शर्मा, अरविंद (केयरटेकर), राजवीर (केयरटेकर), मोहनलाल पाली, राजेश कश्यप, नेम चंद कश्यप, बुद्धसेन वाल्मीकि, सुरेश शर्मा, भुवनेश शर्मा, टिंकू यादव हेमंत कश्यप जगपाल शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story