Lucknow News: बीट्स ऑफ अवध सीजन-3 ग्रैंड फिनाले का आगाज: दिव्यश्री को राइजिंग स्टार अवार्ड तो मीना चार्लिस को गोल्डन अचीवमेंट अवार्ड का मिला सम्मान

दिव्य स्नेह फाउंडेशन की ओर से आयोजित बीट्स ऑफ अवध (सीजन-3) संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।

Virat Sharma
Published on: 18 May 2025 8:35 PM IST
Lucknow News
X

Beats of Awadh, Grand Finale 

Lucknow Today News: राजधानी में दिव्य स्नेह फाउंडेशन की ओर से आयोजित बीट्स ऑफ अवध (सीजन-3) संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शहर के कई नामचीन कलाकार, गायक, अतिथि और प्रतिभागी शामिल हुए। वहीं इस सांस्कृतिक आयोजन का शुभारंभ और संचालन अनिल कश्यप ने किया।

इस खास मौके पर होटल गुरवीर रॉयल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था की ओर से पिछले 4 वर्षों से आयो​जन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संगीत के माध्यम से इस मंच से काफी लोगों को यहां गाना गाने का मौका मिला है। इसके लिए सभी ने बड़ी मेहनत भी की है।

शहर के कई फेमस हस्तियां और बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

फिनाले में निर्णायक मंडल के रूप में राजीव रंजन पाण्डेय (डिप्टी डायरेक्टर, आकाशवाणी) सुप्रसिद्ध लोकगायिका व भरतनाट्यम-ओडिसी नृत्यांगना नम्रता, भरतनाट्यम नृत्यांगना अनुपमा श्रीवास्तव और कथक नृत्यांगना सविता श्रीवास्तव उपस्थित रहे। तो वहीं मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ वैज्ञानिक, रंगकर्मी और बॉलीवुड एक्टर अनिल रस्तोगी भी मौजूद रहे, विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीताराम कश्यप (पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।



इसके अलावा श्यामू कुमार, माही सिन्हा, सुधीर श्रीवास्तव, आलोक वर्मा, मोहित श्रीवास्तव, अरविंद मिश्रा, नकुल श्रीवास्तव, विवेक रावत, कृतिका श्रीवास्तव, ऋचा मिश्रा, अंजना श्रीवास्तव, स्नेहा रस्तोगी समेत कई अन्य अतिथियों की उपस्थिति रही।

स्वर्गीय मनोज कुमार की स्मृति में दी गई श्रद्धांजलि

इस आयोजन में भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता व निर्देशक, स्वर्गीय मनोज कुमार को उनके योगदान की स्मृति में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनकी फिल्मों के प्रसिद्ध गीतों पर प्रस्तुत किए गए नृत्य प्रदर्शन को नम्रता ने कोरियोग्राफ किया, जो दर्शकों की भावनाओं को छू गया।

दिव्यश्री को राइजिंग स्टार अवार्ड तो मीना चार्लिस को गोल्डन अचीवमेंट अवार्ड का मिला सम्मान

कार्यक्रम के दौरान अनिल कश्यप और दिव्यश्री द्वारा प्रस्तुत गीत एक प्यार का नगमा है ने माहौल को संगीतमय बना दिया। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों और अतिथियों को स्मृतिचिन्ह, पुरस्कार और प्रमाण पत्र भेंट किए गए। गायन और नृत्य दोनों विधाओं में दिव्यश्री की असाधारण प्रतिभा को राइजिंग स्टार अवार्ड से नवाजा गया, जबकि मीना चार्लिस को गोल्डन अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story