TRENDING TAGS :
Bareilly News: प्राचीन शिव मंदिर में नंदी पी रहे दूध और जल, ग्रामीणों में आस्था की लहर
Bareilly News: बरेली के समसपुर गांव के प्राचीन शिव मंदिर में नंदी द्वारा दूध और जल पीने की चमत्कारी घटना सामने आई है। सावन में इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
प्राचीन शिव मंदिर में नंदी पी रहे दूध और जल, ग्रामीणों में आस्था की लहर (Photo- Newstrack)
Bareilly News: बरेली, मीरगंज (उत्तर प्रदेश) — बरेली जनपद के मीरगंज तहसील स्थित समसपुर गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में एक चमत्कारी घटना सामने आई है। सावन के पावन महीने में मंदिर परिसर में स्थापित नंदी भगवान की प्रतिमा द्वारा जल और दूध पीने की खबर तेजी से फैल रही है। इस खबर ने न सिर्फ गांववासियों बल्कि आसपास के क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ मंदिर की ओर खींच ली है।
नंदी जी पी रहे चम्मच से दूध और जल
गांव के निवासी गौरव सिंह ने बताया कि जब मंदिर में चम्मच से नंदी जी के मुंह के पास जल रखा गया तो वह तुरंत समाप्त हो गया। ऐसा कई बार हुआ, जिससे लोग हैरान हैं और इसे चमत्कार मान रहे हैं। उनका कहना है कि "यह दृश्य देखना किसी दिव्य अनुभूति से कम नहीं है। नंदी जी चम्मच से जैसे ही जल या दूध पेश किया जाता है, वह पल भर में गायब हो जाता है।"
पूजा के दौरान शुरू हुआ चमत्कार
गांव के ही भोले सिंह ने बताया कि यह चमत्कार उस समय शुरू हुआ जब गांव के वीरपाल की पत्नी पूजा के लिए मंदिर पहुंचीं। पूजा के दौरान जब उन्होंने नंदी जी को चम्मच से जल अर्पित किया तो वह जल स्वतः ही नंदी जी की प्रतिमा द्वारा ग्रहण कर लिया गया। यह चमत्कारी घटना बीते शाम से लेकर अब तक लगातार देखी जा रही है।
ग्रामीणों में बढ़ रही श्रद्धा, उमड़ी भीड़
स्थानीय निवासी राजीव सिंह के अनुसार जैसे ही नंदी के जल और दूध पीने की खबर गांव में फैली, लोग अपने घरों से जल और दूध लेकर मंदिर पहुंचने लगे। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी इस दिव्य अनुभव का हिस्सा बनने के लिए उमड़ पड़े हैं। मंदिर परिसर में "बोल बम", "हर हर महादेव", और "जय नंदी महाराज" के जयकारे गूंज रहे हैं।
सावन में चमत्कार को माना जा रहा शुभ संकेत
सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय माना जाता है, और इसी बीच नंदी द्वारा जल व दूध पीने की घटना को ग्रामीण शुभ संकेत मान रहे हैं। भक्तों की आस्था इस समय चरम पर है और मंदिर में पूजा-अर्चना का दौर लगातार जारी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!