TRENDING TAGS :
Bulandshahr: दरिंदगी की इंतहा! बेटे की लाश देखने जा रही मां से रेप की कोशिश, खेत में छुप बचाई इज्जत
Bulandshahr: बुलंदशहर जनपद के चोला थाना क्षेत्र निवासी एक पीड़ित दलित महिला ने दर्ज कराई।
Bulandshahr news
Bulandshahr News: जिले में एक दरिंदे ने वहशीपन की हद पार कर दी। आरोप है कि हादसे में बेटे की मौत की खबर दी। जिसे बाद शव के पास गांव का ही युवक महिला को लेकर जा रहा था तो रास्ते में पहले छेड़छाड़ की फिर सुनसान इलाके में बाइक रोक महिला से रेप की कोशिश की। इज्जत बचाने को महिला रात भर एक खेत में छुपी रही, सुबह बेटे की लाश के पास पहुंची। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
गमजदा मां से रेप की कोशिश
बुलंदशहर जनपद के चोला थाना क्षेत्र निवासी एक पीड़ित दलित महिला ने दर्ज कराई। रिपोर्ट में कहा है कि नौ सितंबर को गांव का ही युवक कालू उर्फ कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा रात को 09.30 बजे घर पहुंचा और बताया कि बेटे सुखपाल का एक्सीडेन्ट नोएडा कासना में हो गया है, जिस पर कालू की मोटर साइकिल पर बैठकर महिला कासना की तरफ चल दी।
आरोप है कि मोटरसाइकिल चल रहा कालू उर्फ कृष्ण शर्मा रास्ते में महिला के साथ छेडछाड करने लगा, परन्तु अपने लडके को देखने के लिए मजबूरी में चुपचाप मोटरसाइकिल पर ही उसके साथ ही बैठी रही और विरोध नहीं किया। जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने कुछ आगे चलकर बाइक रोक ली और फिर छेड़छाड़ शुरू कर दी।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने रेप की कोशिश की जिसका विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपशब्द कहे। जिसके बाद अंधेरे में एक खेत में जा छुपी। पीड़ित महिला का दावा है कि अपनी इज्जत बचाने के लिए रात भर खेत में छुपी रही, आरोपी उसे खेत में तलाश करता रहा। जब नहीं मिली तो बाइक लेकर फरार हो गया। इज्जत बचाने की खातिर रात भर खेत में छुपी रही।
सुबह लगभग 4 बजे खेत से निकल कर सड़क पर आयी। तो एक अन्य मोटर साइकिल वाले की मदद से घर पहुंची, पुत्र सुखपाल की मृत्यु हो गयी थी। बेटे की मौत और क्रिया कर्म के बाद वहशी युवक के खिलाफ थाने पहुंच पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। सिकंद्राबाद के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!