Bulandshahr: दहेज हत्या या कुछ और सास से हुआ झगड़ा, सुबह मिली लाश

Bulandshahr: पारिवारिक विवाद से उपजी नाराजगी, हत्या या आत्महत्या, दो बच्चे हो गए अनाथ

Sandeep Tayal
Published on: 18 Aug 2025 7:57 PM IST
Married Woman Found Hanging
X

Bulandshahr: Married Woman Found Hanging (image from Social Media)

Bulandshahr News: जनपद की डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव अफजलपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है। हालांकि मृतका के मायके पक्ष के लोग ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगा रहे है।

मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगा किया हंगामा

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव अफजलपुर निवासी जितेंद्र की शादी थाना छतारी क्षेत्र के गांव किशनपुर की लक्ष्मी के साथ लगभग चार साल पहले हुई थी, महिला के शादी के बाद दो संतानें भी पैदा हुईं। बताया जा रहा है कि रविवार को लक्ष्मी और उसकी सास के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसकी जानकारी लक्ष्मी ने फोन कर मायके में दी, तो भाई ने सुबह पहुंचने की बात कहकर बहन लक्ष्मी को समझा-बुझा कर मामले को शांत करा दिया। लेकिन रात को लक्ष्मी का फाँसी के फंदे पर शव लटका मिला। मृतक महिला अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गई है, जिनकी उम्र क्रमशः एक वर्ष व तीन वर्ष बताई जा रही है।

परिजनों ने जैसे ही लक्ष्मी का शव फाँसी के फंदे पर लटका देखा तो आनन-फानन फानन में घटना की जानकारी लक्ष्मी के मायके को दी, महिला के मायके पक्ष ने गांव आकर लक्ष्मी की हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डिबाई कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे मायके पक्ष के लोगों को समझाया और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!