TRENDING TAGS :
Bulandahahr News: बुलंदशहर में फिरोजाबाद के अजीत की हुई थी गला रेत कर हत्या, 4 पर हुई FIR
Bulandahahr News: अजीत हत्याकांड में उसके पिता ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांचें जुटी है।
बुलंदशहर में फिरोजाबाद के अजीत की हुई थी गला रेत कर हत्या, 4 पर हुई FIR (Photo- Newstrack)
Bulandahahr News: यूपी के बुलंदशहर में शनिवार को छतारी थाना क्षेत्र में हुई अज्ञात युवक की हत्या के मामले में मृतक की उसके परिजनों ने शिनाख्त कर ली है। सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि फिरोजाबाद के अजीत के रूप में शव की शिनाख्त हुई है। अजीत हत्याकांड में उसके पिता ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांचें जुटी है।
फिरोजाबाद का अजीत नोएडा में चलता था टैक्सी
छतारी थाना क्षेत्र के दानपुर-पहासू मार्ग पर स्थित गांव बमनपुरी के निकट शनिवार को सड़क किनारे मिले युवक के शव की पहचान फिरोजाबाद के गांव वाजिदपुर थाना नारखी निवासी अजीत सिंह( 23 ) पुत्र राजेंद्रपाल के रूप में हुई है। अजीत सिंह की गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस डेड बॉडी डंपिंग का मामला बता जांच में जुटी थी। मृतक के पिता राजेंद्रपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अजीत नोएडा में टैक्सी चलाने का काम करता था। गांव के ही रिश्ते के भाई अभयपाल उर्फ संजीव, राहुल, रिंकू, पुनीत उर्फ अमित भी नोएड़ा में टैक्सी चलाने का काम करते थे।
जब अजीत नोएड़ा में था तो इन लोगो ने झगड़ा किया था उसके बाद अजीत गांव में आ गया था। तब भी इन लोगों ने मेरे घर में घुसकर मारपीट की थी और अजीत को जान से मारने की धमकी दी थी। रक्षाबंधन पर बहन वंदना और निशा से राखी बंधवाई थी, 14 अगस्त को अजीत काम करने लिए नोएडा चला गया। 16 अगस्त को अजीत की गला रेतकर हत्या करके शव को बमनपुरी के समीप सड़क किनारे फेंक दिया गया था।
सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों को हत्या का चला पता
सीओ ने बताया कि पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का लिया सहारा सोशल मीडिया के जरिए भाई संजय को जानकारी हुई तो पुलिस से संपर्क किया। पुलिस से मामले की जानकारी मिलने पर परिजन एकत्रित होकर थाने पहुंच गए जहां उन्होंने फोटो से उसकी पहचान अजीत के रूप में की। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!