Bulandshahr News: बुलंदशहर: अगौता में बोरे में मिला किसान का शव, करंट से मौत की आशंका

Bulandshahr News: अगौता में बोरे में मिला किसान का शव, करंट से मौत की आशंका (Photo- Newstrack)

Sandeep Tayal
Published on: 17 July 2025 8:26 PM IST
Body of farmer found in borehole in Agouta, suspected to have died of electrocution
X

अगौता में बोरे में मिला किसान का शव, करंट से मौत की आशंका (Photo- Newstrack)

Bulandshahr News: जनपद के अगौता में किसान का ईख के खेत में बोरे में मिला शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि करंट से मौत के बाद खेत मालिक द्वारा शव को बोरे में फैंके जाने की बात प्रकाश में आई है। मामले की जांच की जा रही है।

हत्या की आशंका

अगौता थाना क्षेत्र के गांव जौलीगढ़ निवासी बाज खा पुत्र मुम्तियाज खा का शव गांव के ही अजय के ईख के खेत में बोरे में बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के भाई का कहना है कि गुरुवार को तड़के रोजाना की तरह जंगल में शौच करने गए थे, लेकिन जब घर नहीं लौटे तो पुलिस को काफी तलाश किया, बताया कि दोपहर को कुछ लोगो को बोरा ले जाते देखा था। हत्या की आशंका जताई है।

हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि शौच करने के दौरान अनिल शर्मा के खेत में लगी बिजली के तारो की बैरिकेटिंग में करंट लगने से मौत हो गई, बाज खा की मौत के इल्ज़ाम से बचने को शव बोरे में डाल गांव के ही एक अन्य किसान के खेत में फैंक दिया गया। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!