×

Bulandshahr News: श्रद्धालुओं की उत्तराखंड में पलटी कैंटर, तीन लोगों की मौत, 18 घायल

Bulandshahr News: बुधवार तड़के बुलंदशहर के सिकंदराबाद में स्थित शिव शक्ति कमान सेवा ट्रस्ट के लगभग 60 शिव भक्तों का जत्था गंगोत्री यमुनोत्री में कांवड़ शिविर लगाने के लिए रवाना हुआ था।

Sandeep Tayal
Published on: 2 July 2025 5:22 PM IST (Updated on: 2 July 2025 6:07 PM IST)
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद से गंगोत्री में कांवड़ शिविर लगाने गए 21 श्रद्धालुओं की कैंटर गाड़ी उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र में पलट गई। हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई,जब कि 18 घायल श्रद्धालुओं को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है।

8वां कांवड़ शिविर लगाने जा रहे थे शिव भक्त

बुधवार तड़के बुलंदशहर के सिकंदराबाद में स्थित शिव शक्ति कमान सेवा ट्रस्ट के लगभग 60 शिव भक्तों का जत्था गंगोत्री यमुनोत्री में कांवड़ शिविर लगाने के लिए रवाना हुआ था। तीन गाड़ियों श्रद्धालुओं समान लेकर शिविर लगाने निकले थे। तीनो गाड़ियां साथ साथ चल रही थी। बीच में चल रही कैंटर अनियंत्रित होकर उत्तराखंड के नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र में पलट गई।


हादसे के बाद इलाके में चीख पुकार मचाने लगी, आनन फानन में स्थानीय लोगों, राहगीरों और मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू चलाकर सभी 21यात्रियों को खाई में से निकाल लिया, सभी को पास के अस्पताल में भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने तीन श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। 18 घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए फकोट के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मृतकों की परिवारों में कोहराम मचा है। सिकंदराबाद के एसडीएम संतोष कुमार, सीओ भास्कर मिश्रा सिकंदराबाद में मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे।

मृतकों की सूची

1- विक्की (30 वर्ष) पुत्र महेंद्र

2- सुनील प्रजापति पुत्र मिल चंद

3- संजय जिन्हें “मास्टर जी“ के नाम से जाना जाता था।

घायलों की सूची इस प्रकार है

1- ईश्वर सैनी (49 वर्ष) पुत्र फूल सिंह सैनी

2- अतर सिंह (60 वर्ष) पुत्र यादराम

3- रवि (30 वर्ष) पुत्र अतर सिंह

4- कुलदीप गिरी (35 वर्ष) पुत्र मुकेश

5- झम्मन सिंह (70 वर्ष) पुत्र बुद्धु

6- बनवारी (55 वर्ष) पुत्र किशनलाल

7- मुकेश मित्तल (59 वर्ष) पुत्र मुरारीलाल

8- प्रेम सिंह (50 वर्ष) पुत्र सोहन

9- जुगनू (35 वर्ष) पुत्र देवी सिंह

10- तुषार (17 वर्ष) पुत्र सुनील प्रजापति

11- भजन लाल (45 वर्ष) पुत्र बाबूलाल

12- लेखराज (40 वर्ष) पुत्र गोपी सिंह

13- टिंकू (29 वर्ष) पुत्र रुद्रप्रकाश

14- मूलचंद (40 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण

15- राहुल (28 वर्ष) पुत्र किन्चित

16- नकुल (04 वर्ष) पुत्र राहुल

17- बिशन (34 वर्ष) पुत्र देशराज

18- विनीत (एम्स में उपचाराधीन)

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story