TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: नरौरा में चोरी के आरोप में यातनाएं दिए जाने से क्षुब्ध मां-बेटे ने खाया जहर, हड़कंप
Bulandshahr News: नरौरा थाना क्षेत्र में तलाक शुदा कामगार महिला सुनीता अपने नाबालिग पुत्र के साथ सूर्येंद्र उपाध्याय के मकान में किराए पर रहती है।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के नरौरा थाना क्षेत्र में चोरी की रिपोर्ट दर्ज किए बिना शक जताए जाने पर कामगार महिला और उसके नाबालिग पुत्र को उठाकर रोज बैलोंन चौकी में ले जाने और यातनाएं देने का आरोपों का मामला उस समय प्रकाश में आया जब प्रताड़ना से परेशान हो मां- बेटे ने जहर खा लिया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पड़ोसी और बैलोंन चौकी पुलिस पर भी यातनाएं दे प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगा पीड़िता के भाई ने एसएसपी को पत्र दे बैलोंन चौकी में बंद बहन और भांजे को मुक्त कराने की गुहार लगाई थी। मामले को लेकर सीओ शोभित कुमार ने बताया कि पता चला है कि चोरी के आरोपियों को पूछताछ के लिए चौकी लाया गया था, प्रताड़ना के आरोप पड़ोसी पर है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बिन एफआईआर उठा ले जाती थी बैलोंन चौकी पुलिस !
नरौरा थाना क्षेत्र में तलाक शुदा कामगार महिला सुनीता अपने नाबालिग पुत्र के साथ सूर्येंद्र उपाध्याय के मकान में किराए पर रहती है। गांव के ही महेंद्र उपाध्याय पुत्र उमा शंकर उपाध्याय के घर एक सप्ताह पूर्व लगभग 10 तोले आभूषण, नगदी आदि की चोरी हो गई थी। महेंद्र चोरी का आरोप सुनीता पर लगाने लगा, आरोप है कि 13.7.25 से बैलोंन चौकी पुलिस मां बेटा को रोज सुबह उठा ले जाती और दिन में पूछताछ के नाम पर शारीरिक मानसिक उत्पीड़न करती और शाम को छोड़ देती।
गरीब महिला ने उत्पीड़न से त्रस्त हो उठाया जान देने को कदम रोज पुलिस चौकी में पूछताछ, सुबह शाम पड़ोसी ताने, चोरी के झूठे इल्ज़ाम और यातनाओं से प्रताड़ित महिला ने अपने पुत्र के साथ गुरुवार को जहर खा लिया। गंभीर हालत में मां बेटे को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को होश में आने पर महिला ने पड़ोसी महेंद्र और उसके परिजनों पर यातनाएं देने के आरोप लगाए तो 17.7.25 को पीड़िता के भाई कालीचरण पुत्र ओमप्रकाश ने एसएसपी के नाम संबोधित प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें बेलोंन चौकी से उसकी बहन और भांजे को निकलवाने, आरोपियों पर कार्रवाई और सुरक्षा को गुहार की गई। प्रार्थनापत्र और पीड़ित महिला का वीडियो बयान वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा है।
पूछताछ के लिए महिला को चौकी लाया गया थाः सीओ
डिबाई के सीओ शोभित कुमार ने बताया कि चोरी के शक में पुलिस महिला को पूछताछ के लिए लाई थी, इस संबंध में कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी फुटेज खोल सकती है रोज उठा लाने और छोड़ने के आरोपों का सच
बेलोंन चौकी पुलिस द्वारा रोज महिला को पूछताछ के नाम पर ले जाकर टॉर्चर करने के आरोप कितने सही है इसका खुलासा एसएसपी चाहे तो पुलिस चौकी और रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हो सकता है।
चौकी इंचार्ज ने एसएचओ को भी नहीं दी लाखों की चोरी को जानकारी
आश्चर्यजनक बात ये है कि एक सप्ताह पूर्व महेंद्र उपाध्याय के बंद घर में हुई लाखों की चोरी की नरौरा थाने में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं है। एसएचओ ने बताया कि चौकी इंचार्ज ने घटना की जानकारी तक नहीं दी। अंदाजा लगाया जा सकता कि बिन एफआईआर चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली कैसी रही होगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!