TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: ककोड़ में रंजिशन मारपीट- पथराव-फायरिंग, 3 घायल, वीडियो वायरल, 15 पर FIR, आरोपी फरार
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के ककोड़ में मुकदमे की रंजिश को लेकर पशु व्यापारी के घर पर लाठी डंडों, फावड़े से किया हमला, पथराव और फायरिंग का भी आरोप, 3 पशु व्यापारी हुए घायल, तीनो को हायर मैडिकल सेंटर किया गया रैफर
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के ककोड़ में मुकदमे की रंजिश को लेकर पशु व्यापारी के घर पर लाठी डंडों, फावड़े से किया हमला, पथराव और फायरिंग का भी आरोप, 3 पशु व्यापारी हुए घायल, तीनो को हायर मैडिकल सेंटर किया गया रैफर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। सिकंदराबाद की CO पूर्णिमा सिंह ने बताया कि ककोड़ थाना पुलिस ने 15 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को संभावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही है।
मुकदमे की रंजिश में हमला?
जनपद के ककोड़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला व्यापारियों में पशु व्यापारी गुलफाम पुत्र हाजी सहीद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि इकबाल मुकदमे को लेकर रंजिश मानता है। जब पशु मेले से घर आया तो घात लगाकर लाठी डंडों चाकू और फावड़े से हमला कर दिया। जन बचाने को घर के अंदर भागे तो घर पर पथराव किया फायरिंग की। घर के बाहर खड़ी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया, जानलेवा हमले में अरमान पुत्र हाजी शहीद, सारिफ पुत्र शरीफ व बव्बू पुत्र बाबू खां निवासी ककोड़ घायल हुए है। दो को CHC से हायर मैडिकल सेंटर भेजा गया है।
HS सहित इनके खिलाफ दर्ज हुई FIR
गुलफाम ने इस मामले में हिस्ट्रीशीटर बदमाश सहित 15 हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि असलम, अनवार व यामीन उर्फ भगत जी पुत्रगण रशीद, जुवैर पुत्र यासीन, चाँद पुत्र इस्लाम, इस्लाम और इकबाल पुत्रगण हवीब, अफसर और नन्हा पुत्र इस्लाम, शाहिद पुत्र यूनुस व चाँद पुत्र हाकमीन व हाकमीन पुत्र रशीद, रिजवान और इमरान पुत्रगण इकवाल, अल्तमश पुत्र असलम निवासी मौ व्यापारियान ककोड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताया जाता है कि अभी तक आरोपी फरार है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge