TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: दिन दहाड़े अपहृत प्रेमी एक घंटे में बरामद, 2 गिरफ्तार
Bulandshahr News: बुलंदशहर में दिनदहाड़े प्रेम प्रसंग के चलते युवक प्रिंस ठाकुर का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने एक घंटे में सकुशल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में युवती के परिजनों ने प्रेमी युवक की पिटाई कर दिन दहाड़े कार में खींच अपहरण कर ले गए। मारपीट कर लाइव किडनैपिंग की घटना पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई तो पुलिस अलर्ट हुई,ASP ऋजुल कुमार ने बताया कि युवती के परिजनों ने आधा दर्जन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर मारने पीटने के इरादे से प्रेमी युवक का किडनेप किया,पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर अपहृत युवक प्रिंस ठाकुर को एक घंटे में सकुशल बरामद कर लिया, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब अम्बा कॉलोनी के सामने स्थित एक पेट्रोल पंप के बाहर दिनदहाड़े युवक की कार और बाईकों पर सवार होकर आए युवकों ने पहले पिटाई की और फिर सफेद रंग की कार में अपहरण कर ले गए।घटना की CCTV फुटेज में सफेद रंग की आई-20 कार सवार कुछ दबंगों द्वारा दी गई प्रिंस ठाकुर की पिटाई और अपहरण की वारदात साफ दिख रही है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, CCTV फुटेज देखा और इलाके की नाकेबंदी कर अपहृत युवक की तलाश शुरू कर दी।
बुलंदशहर के ASP ऋजुल कुमार ने बताया कि पुलिस की सक्रियता के चलते एक घंटे में अपहृत युवक प्रिंस ठाकुर को सकुशल बरामद कर लिया गया। बताया कि अपहरण की यह वारदात प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई है। आरोप है कि एक युवती के परिजनों ने ही युवक का किडनैप करवाया था। पुलिस ने बरामद युवक प्रिंस का मैडिकल परिक्षण कराया है। ASP ऋजुल कुमार ने बताया कि सलेमपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती से प्रिंस ठाकुर इश्क करता था, जिसके चलते युवती का रिश्ता टूट गया। परिणामस्वरूप युवती के परिजनों ने कुछ अज्ञातों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने युवती के परिजन तनिष्क और विजय को हिरासत में ले जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



