Bulandshahr News: युवक को जिंदा गटर में फेंका, वीडियो वायरल, रिपोर्ट दर्ज

Bulandshahr News: बुलंदशहर में गैर संप्रदाय के 6 युवकों ने जतिन को गटर में धक्का देकर मारने की कोशिश की, घटना CCTV में कैद, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट।

Sandeep Tayal
Published on: 31 July 2025 9:55 PM IST
X

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में मारपीट और धक्का मुक्की क दौरान गैर संप्रदाय के युवक़ों ने जतिन को धक्का दे गटर में फैंक दिया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई, जिंदा युवक को गटर में धकेलने की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।

हालांकि स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जतिन को घायल अवस्था में गटर से बाहर जिला अस्पताल में भर्ती कराया हुआ। पुलिस ने आधा दर्जन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

जानिए क्या है वायरल वीडियो में

सड़क पर बने गटर के इर्द गिर्द आधा दर्जन युवक खड़े है, इसी बीच जैसे ही जतिन आता दिखता है, दो युवक गटर से लोहे के जाल नुमा ढक्कन को खोल देते है, एक युवक जतिन का हाथ पकड़कर उसे गटर की तरफ खींचता दिख रहा है, मगर जतिन खुद को नहीं बचा पाता और वो गटर में जा गिरता हैं। गटर में गिरते ही क्लीनिक में से डॉक्टर साहब बाहर आते है, शोर मचाते है।

गैर संप्रदाय के 6 युवकों पर हत्या के प्रयास का आरोप में FIR दर्ज

बुलंदशहर के मोहल्ला मुस्तफागढ़ी में रहने वाला जतिन हलवाई की कारीगरी का काम करता है। बुधवार को एक भंडारे में प्रसाद बनाने के बाद घर लौट रहा था। जतिन की पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि डॉ.जगप्रवेश के क्लीनिक के सामने बने गटर में 6 युवकों ने जान से मारने की नियत से धक्का दे दिया, जिससे गटर में गिरे जतिन को काफी चोटें आई है। लोगों ने उसे बाहर निकाला, अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने सुहान पुत्र वसीम शाकिर पुत्र ताज मोहम्मद रिहान पुत्र इस्लाम अमन पुत्र युसूफ फरीद पुत्र सफीम निवासीगण मुस्तफागढ़ी बुलंदशहर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!