×

Bulandshahr News: हाथरस के ट्रेनी सिपाही ने खाया जहर, बुलंदशहर पुलिस लाइन में मचा हड़कंप, हालत नाजुक

Bulandshahr News: तुरंत ही पुलिसकर्मियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।

Sandeep Tayal
Published on: 26 July 2025 10:39 PM IST
Bulandshahr News: हाथरस के ट्रेनी सिपाही ने खाया जहर, बुलंदशहर पुलिस लाइन में मचा हड़कंप, हालत नाजुक
X

हाथरस के ट्रेनी सिपाही ने खाया जहर   (photo: social media )

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की पुलिस लाइन में उस समय अफरातफरी मच गई जब हाथरस से ट्रेनिंग के लिए आए ट्रेनी सिपाही भूपेंद्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। विषाक्त पदार्थ के सेवन के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और उल्टियां शुरू हो गईं। तुरंत ही पुलिसकर्मियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना शनिवार की है। भूपेंद्र, जो कि हाथरस जिले के रहने वाले हैं और शिवराम के पुत्र हैं, पुलिस रिक्रूट के रूप में बुलंदशहर में ट्रेनिंग ले रहे थे। जानकारी के अनुसार, वह एक दिन पहले 25 जुलाई को एक दिन के आकस्मिक अवकाश पर घर गए थे और 26 जुलाई को लौटे। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह के अनुसार, पुलिस लाइन लौटते समय रास्ते में ही भूपेंद्र ने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसका असर पुलिस लाइन पहुंचने के बाद सामने आया।

तबियत बिगड़ गई और उल्टियां होने लगीं

रूम में पहुंचते ही उसकी तबियत बिगड़ गई और उल्टियां होने लगीं। साथी ट्रेनी सिपाहियों ने तत्काल सूचना दी, जिसके बाद आरटीसी प्रभारी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिर उसे लक्ष्मी लाइफलाइन हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों के मुताबिक उसकी स्थिति अब स्थिर है।

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक तौर पर मामला पारिवारिक तनाव का बताया जा रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!