TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: पुलिस मुठभेड़ में मेरठ का अंतर्राज्यीय लुटेरा सलमान हुआ लंगड़ा
Bulandshahr News: घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाश की पहचान अन्तर्राज्यीय लुटेरे सलमान पुत्र याकूब निवासी शालीमार गार्डन आयशा मस्जिद थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ के रुप में हुई हैं।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है। सिकंद्राबाद के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि बीती रात गुलावठी में अंतर्राज्यीय लुटेरे सलमान से हुई पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से अंतर्राज्यीय मेरठ का लुटेरा सलमान लंगड़ा हो गया। एक सप्ताह पूर्व मॉर्निंग में साइक्लिंग को निकले BSF के रिटायर्ड फौजी के गले से चैन स्नैचिंग कर हुआ था फरार। पुलिस ने लूटी गई चैन, तमंचा, बाइक आदि की बरामद। मेरठ के लुटेरे सलमान पर यूपी के अलग अलग जनपदों में 9 साल में 70 संगीन मामले दर्ज हुए है।
गुलावठी में की थी बीएसएफ के रिटायर्ड फौजी से लूट, तो के दिया लंगड़ा
सिकंद्राबाद के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि बीती रात स्वाट टीम और गुलावठी कोतवाली पुलिस गुलावठी सिकंदराबाद मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियो और वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि बाइक पर आ रहे संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख वापस मुड़कर भागने लगा। पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वो लंगड़ा हो गया। घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाश की पहचान अन्तर्राज्यीय लुटेरे सलमान पुत्र याकूब निवासी शालीमार गार्डन आयशा मस्जिद थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ के रुप में हुई हैं, घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मॉर्निंग में साइक्लिंग पर निकले BSF के रिटायर्ड जवान संजीव तेवतिया के गले से चैन झपटकर फरार हो गए थे, घटना सीसीटीवी में कैद ही थी। सलमान पर वर्ष 2016 से अब तक यूपी के अलग अलग जनपदों में 70 मामले दर्ज हुए है। पुलिस ने लुटेरे के कब्जे से लूटी गई चैन, बाइक, तमंचा आदि बरामद किए है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge