TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: अवैध संबंधों में बाधक पति की प्रेमी संग मिल की हत्या, पत्नी-प्रेमी गिरफ्तार
Bulandshahr News: बीबी नगर में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की गला दबाकर हत्या की। अवैध संबंधों में बाधा बनने पर साजिश कर हत्या की, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के बीबी नगर थाना क्षेत्र में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर जीवन भर का साथ निभाने का वायदा करने वाली पत्नी ही पति की कातिल बन गई। मामला अवैध संबंधों का था, एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि अवैध संबंधों में बाधक बनने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर डाली। वारदात को साइलेंट अटैक बताने की कोशिश की गई। मगर पुलिस ने जब मामले की हड़ताल की तो हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आला कत्ल भी बरामद किया है।
प्रेमी संग मिल पति की गला दबा हत्या कर चैन से सो गई थी पत्नी
दरअसल 9-9-2025 की रात्रि को ओमपाल पुत्र मोहर सिंह निवासी परतापुर की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। ओमपाल की पत्नी ने परिजनों को रात को साइलेंट अटैक से मौत होने की बात बताई, लेकिन अटैक की जानकारी किसी परिजन को नहीं दी, मृतक के भाई करन सिंह ने बताया कि उसका भाई स्वस्थ था और पत्नी के गलत आचरण को लेकर परेशान रहता था, 10 सितंबर को करन सिंह ने बीबी नगर थाने में अपने भाई ओमपाल की हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी प्रीति और प्रेमी अभय पुत्र देवीशरण निवासी परतापुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी सिटी ने बताया कि थाना पुलिस ने जैसे ही मृतक की पत्नी को हिरासत में ले सख्ती से पूछताछ की तो, उसने ओमपाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया। एसपी सिटी ने मृतक की पत्नी प्रीति से पूछताछ के बाद बताया कि उसके गांव के ही युवक अभय से पिछले दो साल से अवैध संबंध थे, दोनों एक साथ रहना चाहते थे, जिसका ओमपाल विरोध करता था,अवैध संबंधों में बाधक बनते देख पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल पति की हत्या की साजिश रची और रात को प्रेमी को बुला दुपट्टे से पति का गला दबा हत्या कर दी और सो गई, सुबह जब उठी तो परिजनों को ओमपाल के न उठने और साइलेंट अटैक से मौत होने की खबर दी। पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर हत्यारोपी पत्नी प्रीति और उसके प्रेमी अभय को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!