TRENDING TAGS :
Bulandshahr Accident: एनएच 34 पर कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, आठ श्रद्धालुओं की मौत, 43 घायल
Bulandshahr Accident: एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, महिलाओं बच्चों सहित 43 श्रद्धालु घायल हुए है।
Bulandshahr Accident
Bulandshahr Accident: यूपी के कासगंज से जाहर वीर गोगा के दर्शन करने राजस्थान जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को एनएच 34 पर अरनिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, महिलाओं बच्चों सहित 43 श्रद्धालु घायल हुए है। गंभीर रूप से घायल हुए 3 श्रद्धालु वेंटिलेटर पर है।
कासगंज से जाहरवीर गोगा महाराज के दर्शन को राजस्थान जा रहे थे श्रद्धालु
रविवार की देर रात को कासगंज जनपद के सोरों थाना क्षेत्र के गांव ऱफाकपुर से 60 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जाहर वीर गोगा महाराज के दर्शन करने के लिए राजस्थान जा रहे थे कि सोमवार रात लगभग 2 बजे रास्ते में एनएच 34 पर बुलंदशहर जनपद के अरनिया थाना क्षेत्र के गांव घटाल के निकट पीछे ये आए एक तेज रफ्तार कैंटर से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई , हाईवे पर अफरातफरी मच गई। एक तरफ का यातायात रुक गया, मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने राहत और बचाव का काम शुरू किया। ट्रैक्टर ट्राली के नीचे से एक-एक कर सभी श्रद्धालुओं को निकाला गया। भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। जबकि 43 लोगों के घायल होने की खबर है।
हादसे की जानकारी पाकर बुलंदशहर के डीएम श्रुति शर्मा और बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। अस्पतालों में घायलों की चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण किया। हादसे की पीड़ितों से जानकारी ली। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन श्रद्धालु वेंटिलेटर पर है, जबकि 10 श्रद्धालुओं को अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।
दस को जिला अस्पताल बुलंदशहर में भर्ती कराया गया है और 43 घायल श्रद्धालु खुर्जा के कैलाश अस्पताल में चिकित्सरत है। पुलिस ने क्रेन से ट्रैक्टर ट्राली को सीधा कर दिया है, यातायात सुचारू हो गया है। कैंटर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, चालक फरार बताया जाता है। पुलिस मृतकों के शवों का पंचनामा पर पोस्टमार्टम को भेजने में जुटी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!