TRENDING TAGS :
Sitapur News: कांवड़ियों से भरी पिकअप खाई में गिरी, 14 घायल, 8 की हालत गंभीर
Sitapur News: भोलागंज तिराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें कांवड़ियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।
Sitapur News
Sitapur News: कोतवाली बिसवां क्षेत्र के भोलागंज तिराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें कांवड़ियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। यह वाहन श्रद्धालुओं को लेकर चहलारी घाट की ओर जा रहा था, तभी अचानक चालक का नियंत्रण हट गया और पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस हादसे में पिकअप में सवार 14 कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद चौकी प्रभारी महेश गंगवार अपनी पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बिना देरी किए 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिसवां पहुंचाया गया।
सीएचसी में चिकित्सकों की टीम ने घायलों की स्थिति का आकलन किया। जांच के बाद आठ कांवड़ियों की हालत गंभीर पाई गई, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया गया। वहीं, छह अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।इस घटना से कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और वाहन चालक से भी पूछताछ की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिकअप की गति तेज थी, जिससे संतुलन बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कांवड़ यात्रा के दौरान वाहनों की जांच और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!