TRENDING TAGS :
Aligarh News: अलीगढ़: गौवंश को बचाने के दौरान ऑटो पलटा, चालक, पत्नी और दो बच्चे घायल
Aligarh News: अचानक से एक गौवंश ऑटो के सामने आ गया। मनोज ने बताया कि गौवंश को बचाने के लिए उन्होंने तेज़ी से ब्रेक लगाए, जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
अलीगढ़: गौवंश को बचाने के दौरान ऑटो पलटा, चालक, पत्नी और दो बच्चे घायल (Photo- Newstrack)
Aligarh News: अलीगढ़, उत्तर प्रदेश – अलीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब एक ऑटो रिक्शा गौवंश को बचाने के प्रयास में पलट गया। इस दुर्घटना में ऑटो चालक सहित उसकी पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए। यह घटना उस वक्त हुई जब पूरा परिवार एक रिश्तेदार के यहाँ भंडारे में शामिल होकर घर लौट रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अकराबाद थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गाँव निवासी मनोज ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। गुरुवार को वह अपनी पत्नी, बेटी नित्या और बेटे गोपाल के साथ अपने रिश्ते के फूफा उदयवीर (जो नगला बरी, थाना विजयगढ़ के रहने वाले हैं) के घर अखंड रामायण पाठ के समापन और भंडारे में शामिल होने गए थे।
ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया
गुरुवार रात को जब वे सभी अपने घर वापस जा रहे थे, तभी उनका ऑटो जीटी रोड स्थित सिहोर बंबा के पास पहुंचा। अचानक से एक गौवंश ऑटो के सामने आ गया। मनोज ने बताया कि गौवंश को बचाने के लिए उन्होंने तेज़ी से ब्रेक लगाए, जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। मनोज ने यह भी कहा कि अगर वे ब्रेक नहीं लगाते तो शायद ऑटो सिहोर बंबा में गिर जाता, जिससे कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी।
हादसे के बाद बड़ी संख्या में राहगीर मौके पर जमा हो गए। एक राहगीर ने मनोज को पहचान लिया और दुर्घटना की खबर उनके रिश्तेदार प्रेमपाल को दी। प्रेमपाल तुरंत मौके पर पहुँचे और एम्बुलेंस की मदद से घायल मनोज, उनकी पत्नी, बेटी और बेटे को पहले जसरथपुर स्थित ट्रॉमा सेंटर ले गए। वहाँ से सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान
जिला अस्पताल की इमरजेंसी इंचार्ज ने बताया कि सड़क हादसे में घायल पति, पत्नी और उनके दो बच्चों को गुरुवार देर रात एम्बुलेंस लाई थी। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। हालाँकि, गोपाल नाम के बालक के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही मनोज के ससुर, साला और अन्य परिजन भी अस्पताल पहुँच गए, और बालक की गंभीर हालत देखकर सभी परेशान हो गए। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge