TRENDING TAGS :
Lucknow News: इंदिरानगर इलाके में सड़क पर मामूली टक्कर के बाद बवाल, कार सवार ने स्कूटी चालक के गले में घोंपा पेचकस, इलाज जारी
Lucknow News: लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में सड़क पर स्कूटी और कार की टक्कर के बाद शुरू हुई कहासुनी हिंसक हो गई। गुस्साए कार सवार ने स्कूटी चालक के गले में पेचकस घोंप दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
Brutal Road Rage in Lucknow Indiranagar Man Stabbed in Neck with Screwdriver After Minor Scooter Car Collision
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सड़क पर स्कूटी और कार ज़के बीच हुई मामूली टक्कर के बाद हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। हाईटेक मोटर्स में कार्यरत मोहम्मद रेहान रोज की तरह स्कूटी से घर लौट रहा था। रास्ते में उनकी स्कूटी को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इसी बीच कार सवार और स्कूटी सवार रेहान के बीच कहासुनी शुरू हुई, इसके बाद कार सवार ने अपनी गाड़ी से एक पेचकस निकालकर रेहान के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे रेहान गंभीर रूप से घायल हुआ है।
कार सवार ने पेचकस से किया हमला, लहूलुहान हालत में सड़क पर गिरा स्कूटी चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद रेहान और कार सवार युवक मनीष तिवारी के बीच बहस शुरू हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज तक पहुंची और तभी मनीष तिवारी ने अपनी कार से एक धारदार पेचकस निकाला और रेहान की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले में पेचकस सीधे गले में घुस गया, जिससे रेहान लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। इसी बीच आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में रेहान को तुरंत लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घायल युवक के भाई ने जानबूझ कर हमला करने का लगाया आरोप
डॉक्टरों के मुताबिक घायल की गर्दन में गहरा जख्म है और इलाज के लिए विशेष निगरानी में रखा गया है। वहीं, मोहम्मद फुरकान नामक युवक ने इंदिरानगर थाने में घटना की लिखित तहरीर दी है। फुरकान के अनुसार, मनीष तिवारी ने जानबूझकर हमला किया और हत्या की कोशिश की। इस आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है और गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
Next Story