TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: फर्जी खतौनी ऋण घोटालाः तत्कालीन बैंक प्रबंधक और समिति सचिव के खिलाफ FIR दर्ज
Bulandshahr News: ऋण घोटाले में अपर जिला सहकारी अधिकारी हरेंद्र सिंह ने तत्कालीन बैंक प्रबंध, पटल कर्मचारी, समिति सचिवों आदि के खिलाफ छतारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
bulandshahr news
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के छतारी में किसानों की फर्जी खतौनी के जरिए तत्कालीन जिला सहकारी बैंक चौढेरा के कर्मचारियों और सहकारी समिति के तत्कालीन सचिवों द्वारा सांठ गांठ कर लगभग 70 लाख रुपए का ऋण घोटाला करने का मामला प्रकाश में आया है। ऋण घोटाले में अपर जिला सहकारी अधिकारी हरेंद्र सिंह ने तत्कालीन बैंक प्रबंध, पटल कर्मचारी, समिति सचिवों आदि के खिलाफ छतारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चार गांवों के 71 किसानों की खतौनी पर दर्शाया गया ऋण
अपर जिला सहकारी अधिकारी हरेंद्र सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि जिला सहकारी बैंक लि बुलन्दशहर शाखा छतारी से सम्बद्ध बी-पैक्स चौढेरा थाना छतारी में ग्राम समसपुर, चौढेरा एवं बीकूपुर रामनगर में समिति और बैंक कर्मचारियों तथा समिति के सदस्यों के साथ मिलीभगत कर फर्जी खतौनी के आधार पर ऋण सीमा स्वीकृत कराते हुए ऋण वितरण कराकर धन गबन किया गया।
वित्तीय अनियमितता सम्बन्धी प्रकरण की जांच त्रिसदस्यीय समिति द्वारा कराई गई। जिसमें 21 सितंबर 2024 में ग्राम समसपुर, चौढेरा एवं बीकूपुर रामनगर गांव के कुल 71 कृषकों को 70.13 लाख रूपये नियम विरुद्ध ढंग से ऋण वितरण कर समिति कर्मचारियों तथा बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से समिति एवं बैंक को आर्थिक क्षति पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया। मामले।को तीन सदस्यीय जांच आख्या के बाद संबंधितों के खिलाफ सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, बुलन्दशहर के निर्देश पर तत्कालीन बैंक प्रबंध/कर्मचारियों, समिति सभापति/सचिवों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
किसानों के खाते से उड़ाई गई ऋण की रकम?
सूत्र बताते हैं कि किसानों की फर्जी खतौनी तैयार कराकर उनके नाम से पहले ऋण स्वीकृत कर ऋण राशि उनके खातों में ट्रांसफर कराई गई फिर किसानों के खाते से ऋण की रकम को उड़ाया गया, हालांकि किसानों के खाते से रकम को विड्रो कराया गया या किसी के खाते में ट्रांफर, इस सबका जांच में खुलासा होगा।
ऋण घोटाले में इन पर हुई एफआईआर
समिति के सदस्यों के साथ-साथ समिति के तत्कालीन सचिव नाहर सिंह, बनवारी लाल शर्मा, अरविन्द कुमार, समिति के आंकिक श्यामसुनार शर्मा उर्फ प्रवीन शर्मा, समिति के तत्कालीन सभापति महेश चन्द शर्मा एवं वर्तमान सभापति विजेन्द्र सिंह, जिला सहकारी बैंक लि. बुलन्दशहर शाखा छतारी के तत्कालीन शाखा प्रबन्धक रामकिशन बघेल, की प्रीतपाल सिंह, रणवीर सिंह, ओमप्रकाश एवं बैंक शाखा के तत्कालीन पटल प्रभारी अमित कुमार दोषी पाये गये। इनके विरुद्ध ठछै की धारा 316(5), 318(4) के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge