TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: गुलावठी थाने के मालखाने में आग, मुकदमों से संबंधित लाखों का माल जलकर राख
Bulandshahr News: इस अग्निकांड ने थाने के निष्क्रिय फायर हाइड्रेंट सिस्टम्स की पोल खोल दी। माल खाने में सैकड़ों मुकदमों से संबंधित बरामद लाखों का माल जलकर राख हो गया है।
गुलावठी थाने के मालखाने में आग (photo: social media )
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के गुलावठी थाने के मालखाने में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक भयंकर आग लग गई, जिससे पुलिस कर्मियों में अफरातफरी मच गई, नगर पालिका के टैंकर पानी डाल आग बुझाने में जुटे रही, लेकिन 1 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने पानी डाल आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस अग्निकांड ने थाने के निष्क्रिय फायर हाइड्रेंट सिस्टम्स की पोल खोल दी। बताया जाता है कि माल खाने में सैकड़ों मुकदमों से संबंधित बरामद लाखों का माल जलकर राख हो गया है।
देश में एक तरफ मॉकड्रिल का ब्लैक आउट खत्म हुआ तो दूरी तरफ बुलंदशहर के गुलावठी थाने के मालखाने में अचानक आग लग गई, आग की लपटे दरवाजों, खिड़कियों को जलाकर बाहर निकल रही थी। मलखान में आग से थाने में पुलिस कर्मियों में अफरातफरी मच गई, माल खाने के उपर बनी बैरक और बराबर वाली बैरक में मौजूद पुलिस कर्मी बाहर की तरफ जान भागते दिखे। माल खाने रखी पूर्व में पकड़ी गई अवैध आतिशबाजी में आग लगने से लगातार धमाके होते रहे, माल खाने में रखे बैंटरे, शराब की बोतलें आतिशबाजी, वायर लगातार ज्वाला को बढ़ाती रही। थाने के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोग अग्निकांड को मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे। हालांकि कुछ देर बाद सीओ पूर्णिमा सिंह थाने पहुंची और शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई। बताया कि अग्निकांड मे हुई क्षति का आंकलन कराया जा रहा है। आग से मलकाने की दीवारों में तरेड़ आ गई, कई जगह से प्लास्टर टूटकर गिर गया, छतों पंखों की पंखड़ियां तक जलकर खाक हो गई।
1 घंटे में पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
नगर पालिका परिषद की ईओ निहारिका चौहान ने बताया कि मॉक ड्रिल के सापेक्ष नगरपालिका की तैयारियां पूरी थी, तत्काल पानी के टैंकरों को आग बुझाने भेजा गया, हालांकि अग्निकांड के एक घंटे बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
रियल मॉकड्रिल में गुलावठी पुलिस फेल, थाने के फायर हाइड्रेंट्स निष्क्रिय!
थाने के मालखाने में आग लगने की घटना ने थाने के फायर हाइड्रेंट्स की पोल खोलकर रख दी। थाने मे अग्निशमन उपकरण नदारद थे, बता दे थाने में अग्निशमन सिलेंडर, रेत से भरी बाल्टियां आदि पहले रखे दिखते थे, लेकिन अब वो शायद कबाड़ हो गए है, यदि कल की घटना को रियल मॉक ड्रिल मान लिया जाए तो ऐसी मॉक ड्रिल में थाना पुलिस फेल मानी जाएगी। क्यों कि जब आग लगी अग्नि शमन यंत्रों से आग बुझाते कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया, बताया जाता है कि थाने में अग्निशमन उपकरण सक्रिय अवस्था में नहीं है।
गुलावठी में नहीं अग्निशमन व्यवस्था, खुले फायर सर्विस सब स्टेशन
जनपद बुलंदशहर का कस्बा गुलावठी जनपद के बड़े कस्बों में शामिल है। यहां 25 वार्डो में डेढ़ लाख से अधिक की आबादी रहती है, ब्लॉक क्षेत्र के लगभग 44 गांवों में भी 3 लाख से ज्यादा की आबादी है, लेकिन गुलावठी क्षेत्र में अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। अग्निकांड होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां विलंब से मौके पर पहुंचती है, इस विलंबता के कारण पीड़ितों का लाखों करोड़ों रुपए का माल जलकर खाक हो चुका होता है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शैलेश तेवतिया ने गुलावठी में अग्निशमन विभाग का सब स्टेशन खोले जाने की मांग की है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge