TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बुलंदशहर: गरीब दलित हिन्दुओं का धर्मपरिवर्तन कराने वाले गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार
Bulandshahr News: गांव में ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार की आंड में गरीब दलित हिंदू परिवारों को धन और सरकारी नौकरी का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करने की तैयारी की जा रही थी।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के सिकंद्राबाद की पुलिस ने गरीब दलित हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार किए हैं। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि ईसाइयों के ये गैंग मिशनरी के प्रचार प्रसार के बहाने गरीब हिन्दू परिवारों को तलाशता और उनका धर्मपरिवर्तन करता था।
धन, नौकरी का लालच देकर कराते है धर्मपरिवर्तन
बुलंदशहर के एसपी सिटी ने बताया कि सिकंदराबाद पुलिस ने वीरखेडा गांव में स्थानीय लोगो का धर्मपरिवर्तन कराने की सूचना मिली तो पुलिस ने गांव में पहुंचकर ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार की आंड में गरीब दलित हिंदू परिवारों को धन और सरकारी नौकरी का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करने की तैयारी की जा रही थी, सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि वीरखेड़ा गांव में भी कई परिवारों का धर्मपरिवर्तन कराया गया है।
धर्म परिवर्तन गैंग के भाई बहन सहित ये सदस्य गिरफ्तार
सिकंद्राबाद पुलिस ने गांव वीरखेड़ा के ही पप्पन पुत्र दयाराम और उसके पुत्र रवि,सुन्दर सिंह पुत्र सलेख,आशू पुत्र मनीराम निवासीगण वीरखेडा सहित प्रदीप पारछा पुत्र सतीश एस पारछा निवासी चित्सौन थाना सलेमपुर हाल निवासी विले पार्ले ईस्ट मुम्बई, दीपक कुमार पुत्र स्व:सगवा राम निवासी असगरपुर सैक्टर 126 नोएडा, कृष्णा बेनीवाल पुत्र वेदप्रकाश निवासी आदर्श कालोनी थाना एसजीएम नगर फरीदाबाद, राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व:राम आसरे,नीलम पुत्री प्रेमचन्द निवासीगण 43ए नासिरपुर थाना सिहानी गेट गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से 5,770 रुपये नकद, 2 बाइबिल, धर्मपरिवर्तन प्रार्थना पत्र/पम्पलेट, 01 बुकलेट(जिसमें तिथि व शहरों के नाम अंकित है।), 1 कैसबुक,01 बैलेंस शीट(ट्रस्ट की), आधार कार्डों की छायांप्रति,धर्म परिवर्तन प्रमाण-पत्र 9 मोबाइल फोन आदि बरामद किए है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!