TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: गरीब पीड़ित ठाकुर परिवार ने सीएम से लगाई गुहार, दबंगों के डर से परिवार पलायन को मजबूर
Bulandshahr News: दबंगों के डर से ठाकुर लीला सिंह का परिवार पलायन को मजबूर है। पीड़ित परिवार ने घर के बाहर लगाए "मकान बिकाऊ है" के पोस्टर लगाए है।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अहमदगढ़ में गरीब पीड़ित ठाकुर परिवार ने सीएम आदित्यनाथ योगी से सुरक्षा और कार्रवाई की गुहार लगाई है । बकायदा इसका वीडियो बनाकर वायरल भी किया है। दबंगों के डर से ठाकुर लीला सिंह का परिवार पलायन को मजबूर है। पीड़ित परिवार ने घर के बाहर लगाए "मकान बिकाऊ है" के पोस्टर लगाए है।
दरअसल बुलंदशहर में आज एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ठाकुर लीला सिंह घायल अवस्था में हाथ पर प्लास्टर लगे खाट पर लेटे ददिख रहे है, बेटा और अन्य परिजन साथ में बैठे है। बेटे ने पूरे परिवार के साथ वीडियो बना सरकार से सुरक्षा और कार्रवाई की गुहार लगा पुलिस सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए। वीडियो में कहा गया है कि डेढ़ माह पूर्व हुए हमले के फरार आरोपी मुकदमे में फैसला करने की धमकी दे रहे है, न करने पर हत्या की धमकी दी जा रही हैं। हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते। जब पुलिस ने फरार आरोपियों को नहीं पकड़ तो पीड़ित परिवार ने पलायन करने को मकान बिकाऊ के पोस्टर घर के बाहर लगा दिए।
फरार आरोपियों की तलाश में दबिशे जारी: सीओ
डेढ़ माह पूर्व अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुरादनगर निवासी हेमराज का बिजली के खंभे से तार निकालने को लेकर पड़ोसी से ही झगड़ा हो गया था। जिसमें वृद्ध पिता को दबंगों ने पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हेमराज द्वारा आठ आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकारपुर के सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि पुलिस इस मामले में चार नामजद।आरोपियों को जेल भेज चुकी है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को संभावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!