Bulandshahr News: साइबर क्रिमिनल गैंग ने मजदूर के निष्क्रिय अकाउंट से किया 2 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 3 बैंककर्मी सहित 4 गिरफ्तार

Bulandshahr News: एसपी क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि निष्क्रिय बैंक खातों के मोबाइल नंबर बदलकर खातों से ऑन लाइन ठगी का करोड़ों का लेनदेन किया जा रहा था। इस गैंग को बंधन बैंक बुलंदशहर के 4 कर्मचारी और 3 साइबर क्रिमिनल मिलकर चला रहे थे।

Sandeep Tayal
Published on: 26 May 2025 7:40 PM IST
Cybercriminal gang makes transaction of Rs 2 crore from inactive account of worker, arrests 4 including 3 bankers
X

साइबर क्रिमिनल गैंग ने मजदूर के निष्क्रिय अकाउंट से किया 2 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 3 बैंककर्मी सहित 4 गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में निष्क्रिय बैंक अकाउंट से दो करोड़ का क्रिमिनल ट्रांजेक्शन करने वाले तीन बैंक कर्मी सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि निष्क्रिय बैंक खातों के मोबाइल नंबर बदलकर खातों से ऑन लाइन ठगी का करोड़ों का लेनदेन किया जा रहा था। इस गैंग को बंधन बैंक बुलंदशहर के 4 कर्मचारी और 3 साइबर क्रिमिनल मिलकर चला रहे थे। साइबर क्राइम थाना पुलिस में 20 चेकबुक, 14 पासबुक, 7 ATM कार्ड, एक मोबाइल फोन, फॉर्म्स आदि बरामद किए है।

मजदूर के निष्क्रिय बैंक अकाउंट से की दो करोड़ की साइबर ठगी

आप अपने बैंक अकाउंट में लंबे समय से कोई लें दें नहीं कर रहे है तो बैंक ऐसे अकाउंट को निष्क्रिय अकाउंट मानता है। ऐसे ही निष्क्रिय अकाउंट को साइबर ठग टारगेट करते हैं। एस पी क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि बुलंदशहर के मजदूर असलम ने थाना साइबर क्राइम पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि वर्ष-2022 में चारपाई/फोल्डिंग बनाने का काम करता था तथा व्यवसाय संचालन हेतु बंधन बैंक में एक खाता खुलावाया था उसके बाद उसका काम बंद हो गया था तथा उसने 31.12.2022 के बाद उसने बैंक खाते में कोई लेन देने नही किया था जिससे उसका बैंक खाता बंद हो गया था, 21.4.2025 को कुछ अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर आये कि तुम्हारे बैंक खाते से अवैध लेने देन किया गया है। इसके बाद उसने बैंक जाकर जानकारी की तो पाया कि उसके बैंक खाते में कोई अन्य मोबाइल नम्बर लगा हुआ है और उससे लेन देन किया गया है। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मुअसं-15/25 धारा 318(4) बीएनएस व 66C,66D आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया

जानिए कैसे करते थे निष्क्रिय बैंक अकाउंट से ऑन लाइन साइबर क्राइम

एसपी क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि जब मामले की पड़ताल शुरू हुई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बंधन बैंक के 4 कर्मचारी और 3 साइबर क्रिमिनल मिलकर ऑन लाइन साइबर ठगी का गैंग चला रहे थे। बैंक कर्मी निष्क्रिय बैंक खातों की जानकारी साइबर ठगो को देते थे, इसके उपरान्त निष्क्रिय खातो में मोबाइल नम्बर बदलवाने तथा होल्ड तथा अनहोल्ड हटवाने के लिए स्वयं ही प्रार्थना पत्र लिखकर व बैंक फ़ार्म भरकर खुद ही KYC व सिग्नेचर वैरिफाई करके बैंक मैनेजर से स्वीकृत करा लेते और उसमें ट्रेडिंग के नाम पर भारी मात्रा में धोखाधडी करके लोगों से धन मंगाकर अपने साथियो के खातो में धनराशि को ट्राँसफर करके निकाल लेते है।

एसपी क्राइम ने बताया कि इस गैंग का नेटवर्क देश के 11 राज्यों में फैला है। इन खातो पर विभिन्न राज्यों से शिकायते भी दर्ज होती है और संदिग्ध ट्रांजेक्शन की स्वतः जनरेट मेल भी होती है जिन्हें अनदेखा करते हुये उस मेल के प्रति-उत्तर में पोजिटिव उत्तर देकर बैंक सिस्टम को भी धोखा दे देते है। जब अभियुक्तगण को यह लगता है कि खाताधारक को खाता चलाने की आवश्यकता नही है तो उस खाते पर एटीएम तथा चैक बुक जारी करा लेते है।

ये हुए गिरफ्तार

-एसपी क्राइम ने बताया बलराम उर्फ बल्ले पुत्र मुनेशपाल सिंह निवासी मेहमदपुर सरीका ककोड बुलन्दशहर

-बंधन बैंक कर्मी अंकित शर्मा पुत्र उमाशंकर शर्मा निवासी के0- 603 विश्व बैंक कालौनी बर्रा थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर

-हाल तैनाती ब्रांच मैनेजर उज्जीवन स्माल फाइनेंस दोराहा त्यौर बुजुर्ग जनपद बुलन्दशहर।


बंधन बैंक कर्मी जीतू उर्फ जितेन्द्र कुमार पुत्र पप्पू सिंह निवासी गढिया मानपुर अगौता बुलन्दशहर, शुभम कौशिक पुत्र कन्छी लाल शर्मा निवासी गिनौरा जनारदार थाना सलेमपुर बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस गैंग के कब्जे से अलग अलग खातों की 20 चैक बुक, 14 पास बुक, 7 ATM कार्ड, 1 मोबाइल, 1 सिम, बैंक के फॉर्म्स आदि बरामद किए है।

ये साइबर क्रिमिनल है फरार

जब कि नवल सैनी पुत्र रघुवीर सैनी निवासी चकरपुर-74 गुडगांव हरियाणा ।(हाल निवासी-जोखाबाद मंदिर के पीछे थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर, डेविट गौतम पुत्र रुपचन्द निवासी मालागढ थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर, बंधन बैंक कर्मी अनुज्ञय प्रताप सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह निवासी महमूदपुर ककोड बुलन्दशहर फरार है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!