Bulandshahr News: शिकारपुर चेयरमैन पर सौ करोड़ के तालाब पर कब्जा कराने का आरोप, कांग्रेस ने प्रदर्शन कर डीएम से की शिकायत

Bulandshahr News | Congress | News in Hindi | Uttar Pradesh News Today | Latest Update in Hindi | News Track Hindi News | UP Ka Taaza Samachar in Hindi

Sandeep Tayal
Published on: 16 May 2025 4:06 PM IST
Shikarpur chairman accused of grabbing hundred crore pond, Congress staged demonstration and complained to DM
X

शिकारपुर चेयरमैन पर सौ करोड़ के तालाब पर कब्जा कराने का आरोप, कांग्रेस ने प्रदर्शन कर डीएम से की शिकायत (Photo- Social Media)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान आदि ने शिकारपुर की चेयरमैन राजबाला सैनी पर करीब सौ करोड़ रुपए के तालाब पर कब्जा कराने की साजिश का आरोप लगाया है और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम से शिकायत कर तालाब को जनहित में भूमाफियाओं के कब्जे से बचाने की मांग की है। दावा किया कि नियमों को ताक पर रख तालाब का पानी निकलवाया जा रहा है और मिट्टी डलवाकर भराव कराया जा रहा है। हालांकि राजबाला सैनी ने बताया कि प्राचीन तलब का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, कब्जे के आरोप गलत है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भाजपा की चेयरमैन पर प्राचीन तालाब पर कब्जा कराने का लगाया आरोप

कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में शिकारपुर के कुछ लोगो ने भाजपा की चेयरमैन राजबाला देवी पर किले वाली/दौज वाली तालाब पर तहसील प्रशासन से सांठगांठ कर कब्जा कराने की शिकायत जिलाधिकारी से की है। शिकारपुर तहसील प्रशासन पर सुनवाई न करने का भी आरोप लगाया है। जिलाधिकारी से अवैध मिट्टी खनन कर तालाब का भराव कराने और पंप से पानी निकालकर सुखाने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि सरकार, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और एनजीटी तालाबों के संरक्षण पर जोर दे रहे हैं लेकिन भाजपा की शिकारपुर चेयरमैन तहसील प्रशासन से मिलकर करीब सौ करोड़ रुपए की जीवित तालाब पर अवैध कब्जा करा रही हैं और पंप से पानी निकालकर सुखा रही हैं ।


उन्होंने कहा कि किसान का घर में भराव के लिए भी मिट्टी ले जाने पर प्रशासन वाहन सीज कर देता है लेकिन दर्जनों डंपर तालाब में अवैध खनन करके भराव कर रहे हैं उन्होंने कहा कि 48 घंटे में प्रशासन ने तालाब पर अवैध कब्जे को नहीं रुकवाया तो डीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में शिवकुमार शर्मा, योगेश शर्मा, दिनेश पंडित, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, सचिन वशिष्ठ, मनीष चतुर्वेदी, अब्दुल वहीद, इरफान, इमरान, मनोज, अब्दुल वहाब, कमरुद्दीन, ताहिर, तुषार शर्मा आदि मौजूद रहे।

कब्जे के आरोप गलत, हो रहा तालाब का जीर्णोद्धार: चेयरमैन

शिकारपुर की पालिका अध्यक्ष राजबाला सैनी ने बताया की किले वाले तालाब पर वर्ष में दो बार बूढ़े बाबू का मेला लगता है। तालाब में गंदा पानी रहता है, बूढ़े बाबू के मेले में लोग गंदे पानी में नहाने को मजबूर रहते है। बोर्ड की बैठक में इस तालाब के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव पास हुआ था, इस तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। शासन से 50 लाख रुपए भी आवंटित हुए है। तालाब से गंदा पानी निकलवाकर जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, तालाब पर कब्जे के आरोप गलत है। कुछ लोग तालाब में अपने पशुओं को नहलाते है और पानी गंदा करते है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story