UP News: कानपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री में CBI का छापा, भ्रष्टाचार की जांच में जुटी टीम, पूर्व में जासूसी मामले से जुड़ा रहा है फैक्ट्री का नाम

UP News: कानपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में CBI और सैन्य अधिकारियों ने भ्रष्टाचार की जांच को लेकर अचानक छापा मारा। दस्तावेजों की गहन जांच जारी है। मार्च 2025 में इसी फैक्ट्री के जूनियर वर्क्स मैनेजर को पाकिस्तानी एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Shivam Srivastava
Published on: 13 Jun 2025 10:05 PM IST
UP News: कानपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री में CBI का छापा, भ्रष्टाचार की जांच में जुटी टीम, पूर्व में जासूसी मामले से जुड़ा रहा है फैक्ट्री का नाम
X

UP News: कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में शुक्रवार को सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन शाखा ने अचानक छापेमारी की। टीम देर रात तक फैक्टरी के दस्तावेजों की जांच करती रही। इस कार्रवाई में सेना के अधिकारी भी सीबीआई टीम के साथ मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, कालपी रोड स्थित इस फैक्टरी में आर्थिक गड़बड़ियों की शिकायत के बाद यह छापा मारा गया। जांच के दौरान अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए रहे और किसी भी प्रकार की जानकारी देने से परहेज करते दिखे। शनिवार को भी यह छानबीन जारी रहने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि यह फैक्टरी तोप, गोले और सैनिकों के लिए अन्य सामग्री जैसे जूते आदि का निर्माण करती है। सीबीआई की नजर फैक्टरी में किसी संभावित वित्तीय गड़बड़ी या भ्रष्टाचार पर है।

मार्च महीने में भी यह फैक्टरी चर्चा में रही थी, जब यहां कार्यरत जूनियर वर्क्स मैनेजर विकास कुमार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस पर आरोप था कि वह अहम सैन्य दस्तावेज आईएसआई एजेंट को भेज रहा था। बताया गया कि वह फेसबुक के जरिये एक महिला एजेंट के संपर्क में आया और हनी ट्रैप का शिकार हो गया।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!