TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर 15 वर्षीय किशोर की मौत, पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया
Shravasti News: लखाही खास के मजरा नारायनपुर से पत्थर गिराकर लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली लखाही खास गांव के पास सोमवार को अनियंत्रित हो पलट गई। घटना में ट्रैक्टर पर सवार किशोर की नीचे दबने से मौत हो गई।
श्रावस्ती में ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर 15 वर्षीय किशोर की मौत, पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया (Photo- Social Media)
Shravasti News: श्रावस्ती के सोनवा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय यादव उर्फ छोटू के रूप में बताई जा रही है। मृतक पड़ोसी जनपद गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र के ठेकेदारन पुरवा मांझा का रहने वाला बताया जा रहा।
ट्रैक्टर पर सवार किशोर की नीचे दबने से मौत
मिली जानकारी के अनुसार जिले में लखाही खास के मजरा नारायनपुर से पत्थर गिराकर लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली लखाही खास गांव के पास सोमवार को अनियंत्रित हो पलट गई। घटना में ट्रैक्टर पर सवार किशोर की नीचे दबने से मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची लक्ष्मनपुर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दिया है। गोंडा जिले में थाना परशपुर अंतर्गत ग्राम ठेकेदारनपुरवा माझा निवासी पत्तीलाल यादव ट्रैक्टर-ट्राली लेकर अंधरपुरवा खजुहा झुलझुनिया तटबंध निर्माण में काम करने आया था। इस दौरान उसके साथ उसका पुत्र संजय यादव उर्फ छोटू (17) भी था। सोमवार को यादव ट्रैक्टर-ट्राली से पत्थर गिराने लखाही खास के मजरा नारायणपुर आया था।
वापस लौटते समय लखाही खास खास के मजरा नारायणपुर आया था। वापस लौटते समय लखाही खास गांव दुखी ट्रैक्टर खड़ा कर कही गया था। इस दौरान ट्रैक्टर पर संजय मौजूद था। ट्रैक्टर में चाभी लगे होने के कारण उसने ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया।
इस दौरान ट्रैक्टर गियर में होने के कारण अनियंत्रित हो पलट गया, जिसके नीचे दबने से संजय की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, संजय कुछ दिनों से इस क्षेत्र मे ट्रैक्टर चलाता दिखाई दे रहा था। वह अक्सर वाहन को तेज गति से चलाता था। वहीं यह भी जांच का विषय है कि नाबालिग को ट्रैक्टर चलाने की अनुमति किसने दी और वाहन किसका है। सूचना पर पहुंचे लक्ष्मननगर चौकी प्रभारी वीरपाल तोमर ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!