Hapur News: हाइवे पर मची चीख पुकार, अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, 13 मजदूर घायल

Hapur News: हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर रात गांव निजामपुर कट के पास एक ट्रक सर्विस रोड पर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया।

Avnish Pal
Published on: 20 May 2025 1:31 PM IST
hapur news
X

hapur news

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर रात गांव निजामपुर कट के पास एक ट्रक सर्विस रोड पर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार पुरुष और महिलाएं घायल हो गईं। ट्रक बिहार से तरबूज की फसल काटकर लौट रहे मजदूर सवार थे। मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहीद, इमरान, हसनैन, असद, फैजान, अरमान और अहमद को पिलखुवा के सरस्वती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सामून, तौसीना, रेशमा, नफीस और शामली के रामडा गांव निवासी आशु को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

तरबूज की फसल लगाने बिहार गए थे

घायल मजदूर सहारनपुर के थाना गंगोह के ग्राम बैगी रुस्तम और शामली के थाना कैराना के ग्राम रामडा के निवासी हैं। ये लोग बिहार में तरबूज की फसल के लिए गए थे और वापस लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

यातायात व्यवस्था सुचारू कराई

इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि, क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच चल रही है। घायलों के परिजन को हादसे के बारे में सूचना दे दी है। यातायात व्यवस्था कुछ ही देर में सुचारू करा दी गई। घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story