TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: ट्रक ड्राइवर को सीट से उतारा, फिर दे दनादन, गलती किसकी हो रहा जांच
Gorakhpur News: एसएसपी राजकरण नय्यर का कहना है कि एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहे डीसीएम चालक को पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
Gorakhpur News
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बांसगांव क्षेत्र के कौड़ीराम में एक ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि न्यूजट्रैक इसकी पुष्टि नहीं करता। इसमें पुलिस वाले ट्रक ड्राइवर को उतारते दिख रहे हैं। जिसके बाद उसकी सीसी कैमरे से इतर जमकर धुनाई हुई। ट्रक ड्राइवर जहां वसूली का आरोप लगा रहा है, वहीं पुलिस की दलील है कि ट्रक ड्राइवर बाइक में टक्कर मार भाग रहा था।
पुलिस चार वजहों पर जांच कर रही है। पहले बताया गया कि नकली सीमेंट की सूचना पर पुलिस ने ट्रक चालक को रोका तो दूसरी यह कि वह एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहा था। तीसरी, वह टोल बचाने के लिए कस्बे में घुस गया था, वहीं, बाद में यह भी सामने आने लगा कि जाम रोकने के लिए ट्रक को कस्बे के अंदर आने से रोका जा रहा था। वह बैरिकेडिंग तोड़कर घुस आया था। अब इन चारों वजहों में सच्चाई जो भी रही हो, लेकिन पुलिस ने जिस तरह से पिटाई की है, उसे कहीं से सही नहीं ठहराया जा सकता है। एसएसपी राजकरण नय्यर का कहना है कि एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहे डीसीएम चालक को पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
वायरल वीडियो के संबंध में जांच कराई जा रही है। वहीं सीओ बांसगांव दरवेश कुमार ने कहा कि वाराणसी की तरफ से आने वाले ट्रक कस्बे में घुस जाते हैं। इस वजह से जाम लग जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस शनिवार की रात में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। कुछ दिन पहले एक ट्रक चालक बाइक सवार को घसीट भी दिया था। चेकिंग के दौरान आजमगढ़ के रहने वाले चालक ने एक बैरीकेडिंग को तोड़ दिया तो जल्दी से दूसरा लगाकर रोका गया। चालक नशे में था। रात में कई ट्रक चालकों का चालान भी किया गया है। इस चालक पर कार्रवाई करते हुए जेल भिजवा दिया गया है, डीसीएम सीज कर दी गई है।
डंडा लिये सीओ बांसगांव पीटते दिख रहे
वीडियो में दिख रहा है कि सादे कपड़े में डंडा लिए सीओ बांसगांव अगुवाई कर रहे हैं और उनकी टीम पीछे से डंडा बरसा रही है। ट्रक के रुकते ही चालक पिटाई करते हुए खीचकर नीचे उतारा गया। फिर नीचे जमकर पीटा गया। बाद में पुलिस ने ट्रक चालक का शांतिभंग में चालान कर दिया और एसडीएम ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि ट्रक चालक एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहा था। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने डीसीएम चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस पिटाई करने के सवाल पर सभी खामोशी साध ले रहे हैं।
आजमगढ़ जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के तरवा निवासी चालक मनोज कुमार डीसीएम से वाराणसी की एक फर्म से सीमेंट लोड करके गोरखपुर के लिए आ रहा था। शनिवार की रात में करीब दो बजे कौड़ीराम के पास बांसगांव पुलिस ने उसे रोक लिया। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के बैरिकेडिंग लगाते ही चालक ने डीसीएम को रोक दिया फिर सादे कपड़े में मौजूद सीओ बांसगांव के नेतृत्व में पुलिस टीम चालक पर टूट पड़ी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge