TRENDING TAGS :
Kannauj News: और मच गया कोहराम, बारात का था इंतजार, दुल्हन के साथ हुआ ऐसा हो गई तुरंत मौत
Kannauj News: दुल्हन हाथों मेहंदी लगाकर दूल्हे के आने का इंतजार कर रही थी की इसी बीच उसके पेट में अचानक दर्द उठा । जिसके बाद स्वजन उसको डॉक्टर के पास लेकर गए। वह दवा लेकर घर आई और उसने जैसे ही दवा खाई उसकी थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई
Kannauj News (Social Media)
Kannauj News: कन्नौज में एक दुल्हन की डोली उठने से पहले ही उसकी अर्थी उठ गई। दरअसल घर में बरात आने का इंतजार हो रहा था । दुल्हन हाथों मेहंदी लगाकर दूल्हे के आने का इंतजार कर रही थी की इसी बीच उसके पेट में अचानक दर्द उठा । जिसके बाद स्वजन उसको डॉक्टर के पास लेकर गए। वह दवा लेकर घर आई और उसने जैसे ही दवा खाई उसकी थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई इसके बाद घर में शादी की खुशियां माता में बदल गई और घर में कोहराम मच गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किसबापुर निवासी इक्कीस वर्षीय रिंकी की उमर्दा के सुखी गांव निवासी राहुल से शादी तय हुई थी। शनिवार को बरात आनी थी। परिजन बरात के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच रिंकी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर गांव के एक डॉक्टर के पास पहुंचे। वहां पर डॉक्टर ने रिंकी को दवाई दी। घर पर आकर रिंकी ने दवाई खा ली और कुछ ही देर में रिंकी ने दम तोड़ दिया। रिंकी की मौत के बाद परिजनों में चीखपुकार मच गई और घर में शादी की शहनाई की जगह मातम छा गया।
बीच रास्ते से लौटी बरात
उमर्दा के सुखी गांव में सभी पूजन होने के बाद दूल्हे को लेकर घर से बारात निकल गई थी । तभी अचानक से दूल्हे के पिता के मोबाइल की घंटी बजी और फोन उठाने पर दुल्हन की मौत की खबर मिली। इसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई और बारात बीच रास्ते से अपने गांव लौट गई । जिसके बाद सुखी गांव में गम के बादल छा गए।
बेटी की डोली नहीं, उठी अर्थी
घर पर रिश्तेदार और मेहमान आ गए थे। बरात के स्वागत की तैयारी चल रही थी। युवती के माता-पिता बेटी की डोली उठाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अचानक से युवती की मौत से मातम छा गया और बेटी की डाेली नहीं अब अर्थी उठेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!