Shravasti News: भिनगा नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान, पुलिस ने चलाया बुलडोजर, दुकानदारों में मचा हड़कंप

Shravasti News: दुकानदार पटरियों के साथ ही सड़क पर दुकान का सामान रखकर अतिक्रमण कर लेते हैं। साथ ही ठेला आदि सड़क पर खड़ा करते हैं। इससे दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को आवागमन में समस्याओं से बराबर रूबरू होना पड़ता है।

Radheshyam Mishra
Published on: 20 May 2025 5:50 PM IST
Shravasti News: भिनगा नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान, पुलिस ने चलाया बुलडोजर, दुकानदारों में मचा हड़कंप
X

भिनगा नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान   (photo: social media )

Shravasti News: सड़क की पटरियों पर दुकानदारों की ओर से किए जा रहे अतिक्रमण से आवागमन में समस्या होती है। जिसे देखते हुए भिनगा पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाकर पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराया। साथ ही अतिक्रमण कारियों को दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। बता दें कि जिला मुख्यालय भिनगा नगर में अतिक्रमण आमजन के लिए बड़ी समस्या बन हुई है। दुकानदार पटरियों के साथ ही सड़क पर दुकान का सामान रखकर अतिक्रमण कर लेते हैं। साथ ही ठेला आदि सड़क पर खड़ा करते हैं। इससे दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को आवागमन में समस्याओं से बराबर रूबरू होना पड़ता है।

सोमवार को भिनगा शहर में यातायात व्यवस्था को बाधा रहित बनाने के लिए पुलिस ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया । इस दौरान भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज, प्रभारी यातायात मोहम्मद शमीम व कस्बा प्रभारी राजकुमार सिंह ने पालिका कर्मचारियों के साथ टीम के साथ ईदगाह तिराहा से दहाना तिराहा तक अतिक्रमण हटवाया। पटरियों पर रखे सामान, खड़े ठेला आदि को हटवाकर सड़क व पटरियों को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। साथ ही लोगों को दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। इस दौरान पुलिस ने आमजन से वार्ता भी किया और सुरक्षा का एहसास भी दिलाया गया।

25 लोगों को नोटिस

बता दें कि भिनगा नगर में तहसील के बगल सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर दुकान व मकान गत वर्षों से बने हैं। इसे खाली करने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से 25 लोगों को नोटिस भी बीती रात को जारी किया जा चुका है। नोटिस में तीन दिन में अपना मालिकाना हक प्रस्तुत करने अन्यथा स्वयं से कब्जा हटाने की बात कही गई है। ऐसा न करने पर लोक निर्माण विभाग की ओर से जेसीबी लगाकर कब्जा हटाने व उसका खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूल करने की चेतावनी दी गई है। बावजूद यहां के दुकानदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आते हैं।

लोगों ने अपने घर व दुकान बनाकर कब्जा कर रखा

मालूम हो कि भिनगा तहसील व ईदगाह दहाना मार्ग के बीच खाली पड़ी भूमि शासकीय है। इस भूमि पर लोगों ने अपने घर व दुकान बनाकर कब्जा कर रखा है, जबकि इस संबंध में डीएम की लिखित अनुमति के बगैर कोई निर्माण व पुनर्निर्माण करना अवैध है। ऐसी स्थिति में प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग की ओर से ईदगाह मस्जिद से लेकर तहसील तिराहा तक के 25 दुकानों व मकानों के सामने नोटिस चस्पा भी कराई जा चुकी है। चस्पा की गई नोटिस में कहा गया है कि अतिक्रमणकारी नोटिस चस्पा होने के तीन दिन के अंदर अपना मालिकाना हक प्रस्तुत करें, यदि उनके पास इस भूमि से संबंधित कोई पट्टा है या डीएम से लिखित अभिलेख व अन्य कोई कागजात हैं तो वह प्रस्तुत करें। अन्यथा अतिक्रमणकारी स्वयं से कब्जा हटा लें। ऐसा न करने वालों का कब्जा जेसीबी लगाकर हटवाया जाएगा। इसमें आने वाला खर्च अतिक्रमण कारियों से वसूला जाएगा।इसी तरह से पीडब्ल्यूडी ने इकौना नगर पंचायत में भी एक दर्जन अबैध कब्जेदारों को भी नोटिस दी गई है। और समस्त कागजात मांगे गए हैं।हालांकि नोटिस चस्पा होने के बाद आज जगह जगह दुकानदारों और अबैध कब्जेधारियों में अफरातफरी मची हुई है।इस कारण व्यापार मंडल समेत अबैध कब्जेदार अपने आकाओं के यहां डेरा डाले हुए हैं और तमाम तरह की जुगत लगा रहे हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story