TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली में पांच साल के बच्चे के पेट से निकला 400 ग्राम बालों का गुच्छा, पेट दर्द की शिकायत पर हुआ खुलासा
Chandauli News: चंदौली के दित्या हॉस्पिटल में पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती 5 वर्षीय बच्चे दिलीप के ऑपरेशन में उसके पेट से 400 ग्राम बालों का गुच्छा निकला। डॉक्टरों के अनुसार, वह बचपन से बाल खाता था। सफल सर्जरी के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और चिकित्सकीय निगरानी में है।
Chandauli News: चन्दौली जिला मुख्यालय के दित्या हास्पिटल में मंगलवार को एक अचंभित करने वाला मामला प्रकाश में आया। जहां एक पांच साल के बालक के पेट दर्द की शिकायत पर चिकित्सकों ने आपरेशन करके उसके पेट से चार सौ ग्राम के करीब बाल का गुच्छा निकाला। आपरेशन के बाद बालक दिलीप कुमार बिल्कुल स्वस्थ्य बताया जा रहा हैं। बालक के पिता पत्तू मुसहर ने बताया कि बचपन से ही दिलीप बाल के टूकड़ों को निगल जाता था। जिसके चलते पेट दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आपको बता दें कि बिहार प्रांत के भभुआ जिले के भगवानपुर गांव निवासी पत्तू मुसहर के बेटे दिलीप के पेट में काफी दिनों से दर्द हो रहा था। लोगों के विचार विमर्श कराने के बाद पत्तू ने बेटे को उपचार के लिए चन्दौली जिला मुख्यालय के दित्या हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां दिलीप के पेट की जांच करने और अल्ट्रासाउंड के बाद पेट में बाल का गुच्छा होने की पुष्टी हुई। इसके बाद वरिष्ठ सर्जन डा. पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा दिलीप के पेट का आपरेशन किया गया। दिलीप के पेट का सफल आपरेशन करने के बाद चिकित्सकों के द्वारा मानिटरिंग किया जा रहा हैं। अस्पताल के मैनेजिंग का कार्य देख रहे प्रिंस सिंह ने बताया कि मरीज के पिता पत्तू मुसहर काफी गरीब हैं। ऐसे में अस्पताल प्रशासन के द्वारा बहुत ही कम खर्च में आपरेशन करने बाल का गुच्छा निकाला हैं। फिरहाल मरीज एकदम स्वस्थ्य है। ऐतिहात के रूप में बालक को चिकित्सक के निगरानी में रखा गया हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!