TRENDING TAGS :
Chandauli News: पेट्रोल पंप पर अराजक तत्वों ने मचाया तांडव, सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद
Chandauli News: पेट्रोल पंप संचालक का आरोप है कि मारपीट करने वालों ने मैनेजर से सोने का लॉकेट और स्मार्टफोन भी छीन लिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
पेट्रोल पंप पर अराजक तत्वों ने मचाया तांडव (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुरापुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर कुछ अराजक तत्वों ने तांडव मचाते हुए सेल्समैन और मैनेजर के साथ मारपीट की। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। घटना के बाद पुलिस ने रक्षा मंत्री के गांव के प्रधान पुत्र सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट करने वाले आरोपियों में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पैतृक गांव भभौरा के ग्राम प्रधान अवधेश सिंह यादव के पुत्र रूद्र प्रताप भी शामिल हैं। पेट्रोल पंप संचालक का आरोप है कि मारपीट करने वालों ने मैनेजर से सोने का लॉकेट और स्मार्टफोन भी छीन लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
मुरारपुर स्थित पेट्रोल पम्प संचालक बजारी सिंह के अनुसार मारपीट की घटना 20 मई को घटित हुई थी। जिसमें पेट्रोल पम्प पर तेल लेने के लिए आए कुछ लोगों ने सेल्समैन से विवाद कर लिया। इसको देखकर मैनेजर शिशिर सिंह उर्फ पंकज मौके पर पहुंच गए, लेकिन आक्रोशित एक दर्जन से अधिक लोगों ने हमला बोल दिया। लोगों में सेल्समैन और मैनेजर की जमकर पीटाई कर दिया। इसी मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दिया गया था। पुलिस ने चार लोगों रूद्र प्रताप, एस सिंह, निखिल यादव और राज शेख के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया हैँ। जबकि लोगों ने मैनेजर से सोने का लाकेट और स्मार्टफोन भी छिन लिया। इसी मामले को लेकर ऑल इंडिया पेट्रोल पम्प डीलर वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से एसपी को पत्र लिया गया हैं।
पेट्रोल पम्प पर मारपीट की तिसरी घटना
बताया गया कि मुरारपुर स्थित पेट्रोल पम्प पर मारपीट की तिसरी घटना हैं। ऐसे में अराजकतत्वों से पेट्रोल पम्प संचालकों में काफी भय व्याप्त हैं। चकिया कोतवाल अतुल कुमार ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। जांच में अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। जिनके खिलाफ पुलिस जांच कर रही हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!