×

Chandauli News: फिजिक्स वाले का गुरुकुलम बंद करने का जारी हुआ निर्देश, अभिभावकों में बढ़ी चिंता

Chandauli News: जिला प्रशासन के इस कड़े रुख के बाद जिले में PW गुरुकुलम को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, खासतौर से उन अभिभावकों के बीच जिन्होंने संस्थान में लाखों रुपये खर्च कर अपने बच्चों का प्रवेश करवाया था।

Ashvini Mishra
Published on: 8 Jun 2025 9:11 AM IST
Chandauli News: फिजिक्स वाले का गुरुकुलम बंद करने का जारी हुआ निर्देश, अभिभावकों में बढ़ी चिंता
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा विवाद सामने आया है। जिले के सिंधीताली क्षेत्र में संचालित हो रहा प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान फिजिक्स वाला उर्फ PW गुरुकुलम को जिला प्रशासन ने तत्काल बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है। यह निर्देश संस्थान के मानक विहीन संचालन और आवश्यक सरकारी मान्यता के अभाव के कारण जारी किया गया है।प्रशासन की ओर से स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि इस आदेश के बावजूद संस्थान का संचालन जारी रहता है, तो संस्था संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन के इस कड़े रुख के बाद जिले में PW गुरुकुलम को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, खासतौर से उन अभिभावकों के बीच जिन्होंने संस्थान में लाखों रुपये खर्च कर अपने बच्चों का प्रवेश करवाया था।गौरतलब है कि फिजिक्स वाला गुरुकुलम का संचालन वर्ष 2025 की शुरुआत से बड़े स्तर पर किया जा रहा था। यह संस्थान खासतौर से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के छात्रों को टारगेट कर संचालित किया जा रहा था। संस्थान का दावा था कि यहां विद्यार्थियों को आईआईटी, नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की उच्च गुणवत्ता की तैयारी कराई जाती है। लेकिन जिला प्रशासन की जांच में यह पाया गया कि संस्थान बिना रजिस्ट्रेशन और मानक के संचालित हो रहा है।

कागजी प्रक्रियाओं में अनियमितता, जमीन की वैधता, निर्माण स्वीकृति, तथा शिक्षा विभाग से संबद्धता जैसे कई जरूरी दस्तावेजों की कमी सामने आई।बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने स्पष्ट किया कि गुरुकुलम को बंद करने का लिखित नोटिस संस्था के संचालक को दे दिया गया है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि संस्थान के द्वारा एक लिखित पत्र देकर संस्था को बंद करने की सहमति भी जताई गई है। यदि इसके बाद भी संचालन जारी रहता है, तो संचालक पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

इस घटनाक्रम से सबसे अधिक प्रभावित वे अभिभावक हैं, जिन्होंने जनवरी से अप्रैल के बीच अपने बच्चों का दाखिला PW गुरुकुलम में कराया था। इन परिवारों ने संस्थान की प्रसिद्धि और प्रचार-प्रसार के प्रभाव में आकर भारी शुल्क का भुगतान किया था। अब जब संस्थान बंद हो रहा है, तो उनके सामने बच्चों की शिक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि आगामी जुलाई से जब स्कूलों का नया सत्र प्रारंभ होगा, तो PW गुरुकुलम में पढ़ने वाले छात्रों को किसी अन्य वैध और मान्यता प्राप्त संस्थान में शिफ्ट किया जाएगा ताकि उनका शैक्षणिक सत्र प्रभावित न हो।PW गुरुकुलम के बंद होने से यह सवाल उठना लाजिमी है कि इतनी बड़ी संस्था बिना अनुमति और वैध दस्तावेजों के कैसे खुल गई और इतने महीनों तक संचालित होती रही। यह जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है, कि क्यों समय रहते जांच नहीं की गई।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि PW जैसे बड़े ब्रांड की साख पर इसका कितना असर पड़ता है, और क्या वे अभिभावकों को उनकी फीस लौटाते हैं या नहीं। साथ ही बच्चों को वैकल्पिक शिक्षा उपलब्ध कराने की ज़िम्मेदारी भी संस्था और प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे गुरुकुलम को बंद करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। विद्यालय प्रशासन द्वारा भी बोर्ड को कपड़े से ढक कर फोटो उपलब्ध कराया गया है। अगर विद्यालय में शिक्षण कार्य होते हुए पाया जाएगा तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story