×

Chandauli News: चंदौली के अमन ने राज्य स्तर पर लहराया परचम, प्रतिभाओं का हुआ भव्य सम्मान

Chandauli News: इस सम्मान समारोह में विशेष रूप से तुलसी स्मारक सेवा इंटर कॉलेज आश्रम के छात्र अमन को राज्य स्तर पर 9वां स्थान प्राप्त करने की उपलब्धि पर बधाई दी गई।

Sunil Kumar
Published on: 12 Jun 2025 6:05 PM IST
chandauli news
X

chandauli news

Chandauli News: जनपद चंदौली में आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जहाँ शिक्षा और खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चकिया के विधायक कैलाश आचार्य उपस्थित रहे, जिन्होंने जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं के साथ मिलकर जनपद के होनहार विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज के अमन ने किया कमाल

इस सम्मान समारोह में विशेष रूप से तुलसी स्मारक सेवा इंटर कॉलेज आश्रम के छात्र अमन को राज्य स्तर पर 9वां स्थान प्राप्त करने की उपलब्धि पर बधाई दी गई। अमन ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 96.50 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा भी अमन की इस शानदार सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

मेहनत ही सफलता की कुंजी

विधायक कैलाश आचार्य ने अपने संबोधन में छात्रों को कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं और उन्हें पूरी निष्ठा के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में जनपद के कई छात्र आईएएस, पीसीएस, डॉक्टर, इंजीनियर और सेना अधिकारी बनकर देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

शिक्षा से मिलती है पहचान

जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने मेधावी विद्यार्थियों को सांकेतिक चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति की पहचान बनाती है और इन छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा से जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी पुरस्कृत छात्रों से अपील की कि वे इसी प्रकार दृढ़ संकल्पित होकर शिक्षा और खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहें और अपने माता-पिता, समाज और जनपद का नाम ऊँचा करें।

खेल में भी जनपद ने मारी बाजी

इस समारोह में खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। संत चरण देवपत्ती इंटर कॉलेज चिलबिला, कमालपुर के कक्षा 11 के छात्र बृजेश कुमार पाल को 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता 2024-25 में प्रदेश स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री द्वारा 75 हजार रुपये का सांकेतिक चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी प्रतिभाशाली छात्रों और खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अभिभावक और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस सम्मान समारोह ने जनपद के मेधावी छात्रों को और अधिक प्रेरित करने का कार्य किया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story